विज्ञापन
This Article is From May 01, 2015

लव स्टोरी बनाएंगे बाल्की, अर्जुन कपूर होंगे हीरो

लव स्टोरी बनाएंगे बाल्की, अर्जुन कपूर होंगे हीरो
फाइल फोटो
मुंबई: एक्सपेरिमेंटल सिनेमा बनाने वाले फ़िल्मकार आर बाल्की अब एक लव स्टोरी बनाएंगे और उनकी इस नई फिल्म के हीरो होंगे अर्जुन कपूर। आर बाल्की ने अर्जुन कपूर को बतौर हीरो अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया है।

अर्जुन की यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म होगी, जिसमें कॉमेडी का तड़का होगा और अर्जुन हंसने खेलने वाले एक लड़के से लेकर एक बागी युवा की भूमिका निभाएंगे।

अर्जुन अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि अब तक अर्जुन ने युवा निर्देशकों के साथ काम किया था और अब उन्हें सीनियर और मंझे हुए एक ऐसे निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, जो कुछ तो अलग फिल्में बनाते हैं।

वहीं दूसरी तरफ आर बाल्की की फिल्म 'शमिताभ' भले बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई हो मगर उनसे एक्सपेरिमेंटल सिनेमा की उम्मीद तो की ही जाती है, क्योंकि 'चीनी कम' जैसी प्रेम कहानी भी बाल्की ने ही बनाई है और फिल्म 'पा' भी बाल्की के ही निर्देशन में बनी, जिन्हें सफलता के साथ-साथ सराहना भी मिली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आर बाल्की, अर्जुन कपूर, R Balki, Arjun Kapoor