नई दिल्ली:
पहली बार किसी बायोपिक का हिस्सा बन रही श्रद्धा कपूर को अपनी फिल्म 'हसीना पार्कर' के ट्रेलर के बाद से ही अपने लुक के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं, लेकिन अब निर्देशक अपूर्वा लाखिया ने अपनी अगली फिल्म 'हसीना पार्कर' की रिलीज को टाल दिया है. जहां पहले यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज करने की तैयारी थी. लेकिन फिल्म के ट्रेलर को मिल रहे रिस्पॉन्स से उत्साहित होकर अपूर्वा ने कोई जल्दबाजी न करने का फैसला किया और अब इस फिल्म की रिलीज आगे खिसक गई है.
यह भी पढ़ें: 'ए जेंटलमैन': अपना 'सुंदर, सुशील और रिस्की' स्टाइल दिखाने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा बेकरार
किससे मुकाबले से पीछे हटी हसीना
वैसे भी 18 अगस्त को कृति सैनन की "बरेली की बर्फी" और राजकुमार राव की "न्यूटन" भी रिलीज हो रही हैं. कहा जा रहा है कि डायरेक्टर ने इसी भीड़भाड़ से बचने के लिए यह फैसला लिया है. अपूर्वा भी कुछ इस तरह की बात करते हैं, "हमने अपनी टीम के साथ मिलकर फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है ताकि इसे पर्याप्त स्क्रीन और अच्छा समय मिल सके." फिल्म में श्रद्धा के अलावा उनके भाई सिद्धांत कपूर भी हैं.
फिल्म 'हसीना' के एक सीन में श्रद्धा कपूर.
यह भी पढ़ें: कॉपीराइट को लेकर अक्षय कुमार की 'टॉयलेट...' से 'गुटरुं गुटरगूं' की जंग
और भी हैं रिलीज टालने की वजहें
अगर अपूर्वा की पुरानी फिल्म ज़ंजीर (2013) और मिशन इस्तांबुल (2008) का हश्र देखा जाए तो उनके लिए यह फैसला ठीक ही लगता है. क्योंकि उन्हें एक अदद हिट का इंतजार है. दूसरी ओर, इस साल अभी तक रिलीज हुईं विमेन ओरियंटेड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं. विद्या बालन की "बेगम जान" और श्रीदेवी की "मॉम" भी अच्छी कहानी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई थीं.
VIDEO: फिल्म रिव्यू : 'मुबारकां' की कहानी और अभिनय है दमदार
ऐसे में अपूर्वा का रिस्क न लेना ठीक ही लगता है. लेकिन सवाल यह भी उठता है कि क्या वह इस ट्रेंड से सहम गए हैं या उन्हें अपनी फिल्म की कहानी को लेकर कॉन्फिडेंस नहीं है? आने वाले दिनों में रिलीज डेट की वैसे भी मारी-मारी है क्योंकि फेस्टिवल सीजन है, ऐसे में उनका यह फैसला क्या रंग लाता है, देखना मजेदार रहेगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: 'ए जेंटलमैन': अपना 'सुंदर, सुशील और रिस्की' स्टाइल दिखाने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा बेकरार
किससे मुकाबले से पीछे हटी हसीना
वैसे भी 18 अगस्त को कृति सैनन की "बरेली की बर्फी" और राजकुमार राव की "न्यूटन" भी रिलीज हो रही हैं. कहा जा रहा है कि डायरेक्टर ने इसी भीड़भाड़ से बचने के लिए यह फैसला लिया है. अपूर्वा भी कुछ इस तरह की बात करते हैं, "हमने अपनी टीम के साथ मिलकर फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है ताकि इसे पर्याप्त स्क्रीन और अच्छा समय मिल सके." फिल्म में श्रद्धा के अलावा उनके भाई सिद्धांत कपूर भी हैं.
फिल्म 'हसीना' के एक सीन में श्रद्धा कपूर.
यह भी पढ़ें: कॉपीराइट को लेकर अक्षय कुमार की 'टॉयलेट...' से 'गुटरुं गुटरगूं' की जंग
और भी हैं रिलीज टालने की वजहें
अगर अपूर्वा की पुरानी फिल्म ज़ंजीर (2013) और मिशन इस्तांबुल (2008) का हश्र देखा जाए तो उनके लिए यह फैसला ठीक ही लगता है. क्योंकि उन्हें एक अदद हिट का इंतजार है. दूसरी ओर, इस साल अभी तक रिलीज हुईं विमेन ओरियंटेड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं. विद्या बालन की "बेगम जान" और श्रीदेवी की "मॉम" भी अच्छी कहानी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई थीं.
VIDEO: फिल्म रिव्यू : 'मुबारकां' की कहानी और अभिनय है दमदार
ऐसे में अपूर्वा का रिस्क न लेना ठीक ही लगता है. लेकिन सवाल यह भी उठता है कि क्या वह इस ट्रेंड से सहम गए हैं या उन्हें अपनी फिल्म की कहानी को लेकर कॉन्फिडेंस नहीं है? आने वाले दिनों में रिलीज डेट की वैसे भी मारी-मारी है क्योंकि फेस्टिवल सीजन है, ऐसे में उनका यह फैसला क्या रंग लाता है, देखना मजेदार रहेगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं