विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2015

फ़िल्म 'की और का' के लिए करीना नहीं, बल्कि अनुष्‍का थीं पहली पसंद

फ़िल्म 'की और का' के लिए करीना नहीं, बल्कि अनुष्‍का थीं पहली पसंद
अनुष्‍का शर्मा का फाइल फोटो...
मुंबई: फ़िल्म 'की और का' के बारे में हम सब बखूबी जानते हैं और हर रोज़ इसे लेकर अख़बारों में भी पढ़ते हैं। इस फ़िल्म को बना रहे हैं निर्देशक आर बाल्की और करीना कपूर व अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन क्या आपको मालूम था कि करीना कपूर से पहले इस फ़िल्म के लिए बाल्‍की की पहली पसंद अनुष्का शर्मा थीं?

फ़िल्म 'की एंड का' के लिए आर बाल्की ने पहले अनुष्का शर्मा से संपर्क किया था और जब किसी वजह से अनुष्का इस फ़िल्म को नहीं कर पाईं तब बाल्की करीना कपूर के पास पहुंचे। करीना के पास ऑफर ले जाने से पहले बाल्की ने स्क्रिप्ट में बदलाव किए जो करीना को सूट कर सकें और अब करीना इस फ़िल्म की हिस्सा हैं।

बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म लिए अनुष्का से ज़्यादा करीना बेहतर हैं, क्योंकि आज़ाद ख्याल और कामकाजी महिला की भूमिका करीना ने पहले कभी नहीं की है और करीना इस भूमिका में जम रही हैं। वहीं, दूसरी ओर अनुष्का ने इसी साल फ़िल्म 'एन एच 10' में इस तरह की भूमिका निभाई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ़िल्म की एंड का, करीना कपूर, निर्देशक आर बाल्की, अनुष्‍का शर्मा, अर्जुन कपूर, Film Ki And Ka, R Balki, Anushka Sharma, Arjun Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com