
फिल्म के सीन में शाहरुख और अनुष्का.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शुक्रवार को मुंबई में रिलीज हुआ 'जब हैरी मेट सेजल' का ट्रेलर
अनुष्का और शाहरुख खान की तीसरी बार फिल्म में नजर आएगी जोड़ी
'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को रिलीज हो रही है
यह भी पढ़ें: 'JIO रे बाहुबली...' जियो के फीचर फोन पर भी छा गया 'बाहुबली'
ट्रेलर की शुरुआत में शाहरुख खान गुजराती लोगों के एक ग्रुप को 'बाय-बाय' करते हुए काफी खुश नजर आते हैं. लेकिन अगले ही सीन में सेजल यानी अनुष्का अपनी सगाई अंगूठी ढूंढती नजर आती हैं. शाहरुख खुद से अनुष्का को दूर रखने के लिए कई तरह की ट्रिक ट्राई करते हुए नजर आते हैं. ट्रेलर में शाहरुख और अनुष्का के बीच की केमिस्ट्री काफी मजेदार लग रही है.

यह भी पढ़ें: अपनी पहली फिल्म में इन्हें डायरेक्ट करना चाहती हैं श्रद्धा कपूर'
पंजाबी शाहरुख और गुजराती अनुष्का की इस लव स्टोरी के 4 गाने अभी तक रिलीज किए जा चुके हैं और गाने लोगों की जुबां पर भी चढ़ चुके हैं. जहां 'बटरफ्लाई' के रिलीज में शाहरुख खान अकेले नजर आए थे, क्योंकि अनुष्का शर्मा उस समय विराट के साथ न्यूयॉर्क में वेकेशन मना रही थीं, तो वहीं शुक्रवार को हुए इस ट्रेलर लॉन्च में अनुष्का शर्मा को शाहरुख के बिना देखा गया. दरअसल शाहरुख खान, परिवार के साथ लॉस एंजेलिस गए हुए हैं. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनुष्का और इम्तियाज अली साथ नजर आए जबकि शाहरुख खान ने कैमरे के जरिए जुड़ने की कोशिश की. लेकिन टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते शाहरुख कुछ सवालों का जवाब नहीं दे सके. शाहरुख ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Technical glitch after preparing it for hours. So sorry all media …couldn’t answer questions.But here’s my solo pic! pic.twitter.com/HZoEwro4mF
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 21, 2017
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर :
'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' के बाद यह तीसरी फिल्म है जिसमें शाहरुख और अनुष्का की जोड़ी नजर आने वाली है. फिल्म में अनुष्का एक गुजराती लड़की 'सेजल' की भूमिका निभा रही हैं, वहीं शाहरुख फिल्म में पंजाबी लड़के 'हरिंदर सिंह नेहरा' का किरदार निभा रहे हैं.
VIDEO: अनुष्का शर्मा इससे पहले अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'फिलौरी' में नजर आ चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं