अनुष्‍का शर्मा को बालीवुड में नहीं करना पड़ा भाई-भतीजावाद जैसी चीज का सामना

अनुष्‍का ने कहा, 'मुझे लगता है कि लोगों के साथ एक ही उद्योग में अलग-अलग तरह का व्यवहार हो सकता है और हमें उसका सम्मान करना चाहिए.'

अनुष्‍का शर्मा को बालीवुड में नहीं करना पड़ा भाई-भतीजावाद जैसी चीज का सामना

अनुष्‍का शर्मा जल्‍द ही 'जब हैरी मेट सेजल' में नजर आएंगी.

खास बातें

  • अनुष्‍का शर्मा ने कहा अगर भाईभतीजावाद होता तो मैं नहीं होती
  • बॉलीवुड में हर किसी का अनुभव है अलग: अनुष्‍का शर्मा
  • अनुष्‍का ने किया 'जब हैरी मेट सेजल' का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड में चल रही 'भाई-भतीजावाद' की बहस पर एक्‍ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अब अपना पक्ष रखा है. अनुष्‍का शर्मा का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद जैसी किसी चीज का सामना नहीं करना पड़ा. अनुष्का को 2008 में यशराज बैनर ने लॉन्च किया था. अनुष्का ने कहा, 'मुझे यश राज फिल्म्स जैसे बैनर ने लॉन्च किया था. वह नई प्रतिभा से अधिक किसी चीज को महत्व नहीं देते. वह इसी को प्राथमिकता देते हैं. इसलिए मुझे भाई-भतीजावाद जैसी किसी चीज का सामना नहीं करना पड़ा. मुझे लगता है कि लोगों के साथ एक ही उद्योग में अलग-अलग तरह का व्यवहार हो सकता है और हमें उसका सम्मान करना चाहिए.' बता दें क‍ि आईफा अवॉर्ड्स में सैफ अली खान, करण जौहर और वरुण धवन ने 'नेपोटिज्‍म रॉक्‍स' का नारा लगाया था जिसके बाद से उनकी इसे लेकर काफी आलोचना हुई थी. करण ने इस शो में कंगना रनौट का मजाक भी उड़ाया था. हालांकि इस शो के बाद हुई आलोचना के चलते इन तीनों ने ही अपने इस मजाक के लिए माफी मांगी थी.

यह भी पढ़ें: अनुष्‍का शर्मा ने इम्तियाज अली के साथ रिलीज किया Jab Harry Met Sejal का ट्रेलर

अगर 'नेपोटिज्‍म' होता तो हम नहीं होते: शुक्रवार को अनुष्का शर्मा की फिल्‍म 'जब हैरी मेट सेजल' का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस ट्रेलर का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. इसी मौके पर मीडिया से बात करते हुए अनुष्‍का ने अपने साथ भाई-भतीजावाद जैसी चीजों के होने से इनकार किया. वहीं फिल्‍म के निर्देशक इम्तियाज अली ने इस मुद्दे पर कहा, 'मुझे लगता है कि हम दोनों, बल्कि हम तीनों (अनुष्का, शाहरुख खान और इम्तियाज) फिल्म उद्योग में नहीं होते, अगर हमें भाई-भतीजावाद का सामना करना पड़ता.' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं यहां इसलिए पहुंचा हूं, क्योंकि जब मैं बॉलीवुड में आया, तो फिल्म उद्योग में मौजूद लोगों ने प्यार और समर्थन से मेरा स्वागत किया.'

 
anushka sharma

अनुष्‍का 'जब हैरी मेट सेजल' के ट्रेलर लॉन्‍च मौके पर इम्तियाज अली के साथ नजर आईं.


यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में 'भाई-भतीजावाद' पर मजाक उड़ाने के बाद आया सैफ अली खान का 'ओपन लेटर'

वरुण, करण, सैफ जता चुके हैं अफसोस: हफ्ते भर से बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर चल रही बहस पर जहां वरुण धवन ने ट्वीट कर के अपने मजाक के लिए माफी मांगी थी तो वहीं करण जौहर ने एनडीटीवी से विशेष बातचीत में अपने इस मजाक पर अफसोस जताया था. वहीं सैफ अली खान ने कहा कि उन्‍होंने इस विषय पर कंगना से फोन पर माफी मांगी है. हालांकि सैफ ने इस बहस में 'जेनेटिक्‍स' और जीन की बात भी कर दी. इस पर शनिवार को इंटरनेट पर कंगना रनौत का भी ओपन लेटर सामने आया है.
 
anushka sharma

अनुष्‍का और शाहरुख की इस फिल्‍म के चार गाने हो चुके हैं रिलीज.


कंगना ने ओपन लेटर से दिया है जवाब: कंगना ने अपने इस लेटर में लिखा है, ' सैफ अपने अपने ओपन लेटर में लिखा था कि 'मैंने कंगना से माफी मांग ली और अब मुझे किसी को कोई स्‍पष्‍टीकरण देने की जरूरत नहीं है.' लेकिन यह मेरे अकेले का विषय नहीं है. 'भाई-भतीजावाद' एक प्रैक्टिस है जहां लोग तार्किक सोच की जगह मानवीय भावनाओं के आधार काम करते हैं. कोई व्‍यापार जो मानवीय भावनाओं से चले, न कि मूल्‍यों पर, वह सतही लाभ पा सकता है लेकिन वह कभी भी वास्‍तविक तौर पर रचनात्‍मक नहीं हो सकता. वह 1.3 बिलियन लोगों के इस देश की क्षमता पर रोक लगा देता है.' कंगना ने अपने इस ओपन लेटर में विवेकानंद, आइंस्‍टाइन और शेक्‍सपीयर का उदाहरण भी दिया है.'

VIDEO : करण जौहर की फिल्‍म 'ए दिल है मुश्किल' में नजर आ चुकी हैं अनुष्‍का शर्मा.



(इनपुट आईएएनएस से भी)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com