विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2016

यह होगी अनुपम खेर की 501वीं फिल्म, सत्य घटना पर आधारित है कहानी

यह होगी अनुपम खेर की 501वीं फिल्म, सत्य घटना पर आधारित है कहानी
अनुपम खेर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर फिल्म 'होटल मुंबई' में अभिनय कर रहे हैं. यह उनकी 501वीं फिल्म होगी. इसमें जेसन इस्हाक्स, आर्मी हैमर और देव पटेल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 'होटल मुंबई' साल 2008 में मुंबई हमले में मारे गए और इस त्रासदी के साक्षी रहे लोगों की कहानी पर आधारित है.

फिल्म में सभी जातियों, रंगों और धर्मो के बारे में दिखाया जाएगा
फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग आस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में होगी. इसमें सभी जातियों, रंगों और धर्मों के बारे में दिखाया जाएगा. अनुपम खेर 'बेन्ड इट लाइक बेकहम', 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' और 'द अदर एंड ऑफ द लाइन' जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

पहली हिट फिल्म 'सारांश'
अनुपम का जन्म 1955 को शिमला में हुआ था. कश्मीरी पंडित अनुपम खेर के पिता पुष्कर नाथ पेशे से क्लर्क थे. अनुपम ने शिमला में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से अभिनय में विशेषीकरण के साथ डिप्लोमा लिया. साल 1985 में अनुपम की शादी किरण खेर से हुई. किरण खेर अभिनेत्री हैं और फिलहाल सांसद भी हैं. अपने फिल्मी करियर की शुरुआत उन्होंने 1982 में 'आगमन' नामक फिल्म से की थी, लेकिन 1984 में आई 'सारांश' उनकी पहली हिट फिल्म मानी जाती है. सारांश फिल्म जब बनी तब अनुपम की उम्र 25-26 साल थी और इसमें उन्होंने एक 70 साल के बूढ़े की भूमिका निभाई थी. इस चुनौतीपूर्ण भूमिका में अनुपम ने अपने अभिनय का वह कमाल दिखाया कि उनके सामने फिल्मों निर्माताओं की कतार लग गई. 

फिल्म करियर के लिए कड़ा संघर्ष
एनएसडी से डिप्लोमा करने और फिल्मों में ब्रेक मिलने के बीच अनुपम ने कड़ा संघर्ष किया. दिल्ली से मुंबई जाकर जब वे फिल्मों में करियर तलाश रहे थे तब वे एक ऐसे कमरे में रहते थे जिसमें उनके पांच अन्य पार्टनर थे. इन छह लोगों के बीच सिर्फ एक टेबल फैन था. कुछ सालों तक वे दर-दर भटके लेकिन काम नहीं मिला. काफी मशक्कत के बाद सारांश मिली लेकिन इस फिल्म ने ही उनकी किस्मत बदल डाली. इसके साथ हुआ उनका फिल्मी सफर अब 501 वीं फिल्म तक पहुंच गया है.   

अनुपम की यादगार फिल्में, जो हिट रहीं-
  • फिल्म 'सारांश (1984)
  • फिल्म 'कर्मा' (1986)  
  • फिल्म 'राम लखन' (1989)
  • फिल्म 'दिल' (1990)
  • फिल्म 'बेटा' (1992)
  • फिल्म 'डर' (1993)
  • फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (1995)
  • फिल्म 'कहो ना प्यार है' (2000)
  • फिल्म 'विवाह' (2006)

अनुपम खेर की उपलब्धियां-

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स :
  • 1985 में फिल्म 'सारांश' के लिए जीते फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड।
  • 1988 में फिल्म 'विजय' के लिए जीते बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड।
  • 1990 में फिल्म 'डैडी' के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए क्रिटिक्स अवॉर्ड।
  • 1991 में फिल्म 'लम्हे' के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का अवॉर्ड।
  • 1993 में फिल्म 'खेल' के लिए मिला फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का अवॉर्ड।
  • 1994 में फिल्म 'डर' के लिए मिला फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का अवॉर्ड।
  • 1996 में फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के लिए जीते फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का अवॉर्ड।

सिविलियन अवॉर्ड
भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा उन्हें 2004 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
कला में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा उन्हें 2016 को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स
1989 में फिल्म 'डैडी' के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (स्पेशल जूरी अवॉर्ड) दिया गया।
2005 में फिल्म 'मैंने गांधी को नहीं मारा' के लिए भी उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (स्पेशल जूरी अवॉर्ड) से नवाजा गया।

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
GOAT Box Office Collection Day 3: द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का नहीं खत्म हुआ है जलवा, तलपती विजय की फिल्म ने 3 दिन में कमाए इतने करोड़
यह होगी अनुपम खेर की 501वीं फिल्म, सत्य घटना पर आधारित है कहानी
Bigg Boss 18: सलमान खान ने नए सीजन के लिए बढ़ा दी है अपनी फीस? जानिए कितना चार्ज कर रहे हैं भाईजान
Next Article
Bigg Boss 18: सलमान खान ने नए सीजन के लिए बढ़ा दी है अपनी फीस? जानिए कितना चार्ज कर रहे हैं भाईजान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com