
अनुपम खेर (फाइल फोटो)
जयपुर:
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर राजस्थान में अपनी आगामी फिल्म 'लव सोनिया' की शूटिंग में व्यस्त हैं। डेविड वुमार्क की भारतीय-अमेरिकी निर्मित फिल्म के कुछ दृश्यों को यहां समोदे पैलेस में फिल्माया गया। वुमार्क ने इससे पहले 'लाइफ ऑफ पाई' बनाई थी।
अनुपम का ट्वीट
अनुपम ने सोमवार सुबह एक ट्वीट में कहा, "भारत बेहद शानदार और सुंदर है। राजस्थान के समोदे पैलेस में 'लव सोनिया' की शूटिंग।" तबरेज नूरानी निर्देशित फिल्म में ऋचा चड्ढा भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में वैश्विक तौर पर मानव तस्करी की क्रूर वास्तविकताओं को दिखाया गया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
अनुपम का ट्वीट
अनुपम ने सोमवार सुबह एक ट्वीट में कहा, "भारत बेहद शानदार और सुंदर है। राजस्थान के समोदे पैलेस में 'लव सोनिया' की शूटिंग।" तबरेज नूरानी निर्देशित फिल्म में ऋचा चड्ढा भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में वैश्विक तौर पर मानव तस्करी की क्रूर वास्तविकताओं को दिखाया गया है।
Finished my shoot for David Womark & Tabrez Noorani's film "Love Sonia". What an amazing & Joyous experience!!:) pic.twitter.com/2XxnJM5Fk1
— Anupam Kher (@AnupamPkher) April 25, 2016
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं