विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2016

'द कपिल शर्मा शो' में दिखाई देंगे अन्ना हजारे, अपनी बायोपिक का करेंगे प्रचार

'द कपिल शर्मा शो' में दिखाई देंगे अन्ना हजारे, अपनी बायोपिक का करेंगे प्रचार
अन्ना हजारे की फाइल फोटो
मुंबई: वयोवृद्ध गांधीवादी और सामाजिक कार्यकर्ता किसन बाबूराव हजारे उर्फ अन्ना हजारे अपने जीवन पर आधारित फिल्म 'अन्ना : किसन बाबूराव हजारे' के प्रचार के सिलसिले में लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में शामिल होंगे.

सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, 'अन्ना हजारे शुक्रवार देर शाम शो के लिए शूटिंग करेंगे. वह पहली बार किसी टीवी शो का हिस्सा बनेंगे. वह अपनी बायोपिक का प्रचार करने के लिए आ रहे हैं. यह निश्चित रूप से एक रोचक प्रकरण बनने जा रहा है.'

'अन्ना : किसन बाबूराव हजारे' 130 मिनट लंबी हिंदी फिल्म है, जो एक साल से अधिक समय तक अन्ना के पैतृक गांव रालेगण सिद्धी, अहमदनगर (महाराष्ट्र), मुंबई, नई दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख और राजस्थान में फिल्माई गई है.

फिल्म का निर्माण राइज पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और निर्देशन शशांक उदापुरकर ने किया है. पहली बार निर्देशन कर रहे शशांक मराठी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं. उन्होंने फिल्म में अन्ना हजारे का किरदार निभाने के साथ ही फिल्म का संवाद और पटकथा भी लिखा है.

शशांक के अलावा फिल्म में अभिनेत्री तनिषा मुखर्जी भी हैं, जो एक युवा पत्रकार के रूप में हजारे की सामाजिक-राजनीतिक जीवन से जुड़ी कठिनाइयों को रिकॉर्ड करती हैं. इस हिन्दी बायोपिक में तीन गीतों को भी शामिल किया गया है.

'द कपिल शर्मा शो' से कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, अली असगर और सुमोना चक्रवर्ती जैसे कलाकार जुड़े हुए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, अन्ना : किसन बाबूराव हजारे, कपिल शर्मा शो, Anna Hazare, Anna: Kisan Baburao Hazare, The Kapil Sharma Show, Kapil Sharma, कपिल शर्मा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com