
अंकिता के ट्विटर हैंडल से ली गई तस्वीर...
नई दिल्ली:
मीडिया में ब्रेकअप की चर्चाओं के बीच छोटे पर्दे की अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने साफ किया है कि वह और सुशांत सिंह राजपूत आज भी 'पवित्र रिश्ते' में बंधे हुए हैं। खबरें थीं कि गर्लफेंड अंकिता के ओवर पोजेसिव बर्ताव की वजह से सुशांत ने उनसे दूरियां बनानी शुरू कर दी हैं।
अंकिता ने साफ किया कि मैं नहीं जानती की हर कोई ऐसी अटकलें क्यों लगा रहा है कि हमारा छह साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है और हम लंबे समय से साथ नहीं हैं। इसकी कोई जरूरत नहीं है। मैं सुशांत की ईमानदारी और प्रतिबद्धता की इज्जत करती हूं। वह मेरे साथ खेल नहीं खेलते।
अंकिता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वे अब भी साथ हैं और बिना किसी शर्त के सुशांत से प्यार करती हैं। इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने यह भी कहा कि आपको निश्चित रूप में मेरी शादी का निमंत्रण मिलेगा।
पिछले सप्ताह हिन्दुस्तान टाइम्स में छपे एक लेख में सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था कि मैं अभी इस बारे में बात नहीं कर सकता। अच्छा नहीं लग रहा। कृपया समझें...
यही नहीं होली के मौके पर सुशांत ने एक फोटो ट्वीट की थी, जिसमें वह मुंबई में अपने फैन्स से घिरे दिख रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर का कैप्शन लिखा... भीड़ में अकेला। तुम कहा हो? अभिनेता ने हालांकि इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया।

इस जवाब अंकिता ने ट्वीट करके दिया था, जो अभी तक डिलीट नहीं किया गया है। अकेला महूसस मत करो। मैं हमेशा तुम्हारे दिल में हूं, लाइफ में हूं।
अंकिता ने साफ किया कि मैं नहीं जानती की हर कोई ऐसी अटकलें क्यों लगा रहा है कि हमारा छह साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है और हम लंबे समय से साथ नहीं हैं। इसकी कोई जरूरत नहीं है। मैं सुशांत की ईमानदारी और प्रतिबद्धता की इज्जत करती हूं। वह मेरे साथ खेल नहीं खेलते।
अंकिता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वे अब भी साथ हैं और बिना किसी शर्त के सुशांत से प्यार करती हैं। इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने यह भी कहा कि आपको निश्चित रूप में मेरी शादी का निमंत्रण मिलेगा।
पिछले सप्ताह हिन्दुस्तान टाइम्स में छपे एक लेख में सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था कि मैं अभी इस बारे में बात नहीं कर सकता। अच्छा नहीं लग रहा। कृपया समझें...
If you can't understand my silence , you will never understand my words...!!
— Sushant S Rajput (@itsSSR) March 25, 2016
यही नहीं होली के मौके पर सुशांत ने एक फोटो ट्वीट की थी, जिसमें वह मुंबई में अपने फैन्स से घिरे दिख रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर का कैप्शन लिखा... भीड़ में अकेला। तुम कहा हो? अभिनेता ने हालांकि इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया।

इस जवाब अंकिता ने ट्वीट करके दिया था, जो अभी तक डिलीट नहीं किया गया है। अकेला महूसस मत करो। मैं हमेशा तुम्हारे दिल में हूं, लाइफ में हूं।
सुशांत और अंकिता टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर मिले थे। सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म में नजर आने वाले हैं।Don't feel alone I m always there in ur heart ,in ur life ❤️@itsSSR
— ❤️Ankita lokhande (@anky1912) March 24, 2016
U r the best man in this whole world .. @itsSSR Love u to the death pic.twitter.com/lCkByIlkbX
— ❤️Ankita lokhande (@anky1912) February 27, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं