विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2015

शाहरुख खान से काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा : आलिया भट्ट

शाहरुख खान से काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा : आलिया भट्ट
आलिया भट्ट (फाइल फोटो)
मुंबई: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की आगामी फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम कर रहीं अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा है कि सुपरस्टार के साथ काम करना उनके लिए सीखने का एक शानदार मौका है। फिल्म का निर्देशन गौरी शिन्दे कर रही हैं जो इससे पहले ‘इंग्लिश विंग्लिश’ फिल्म का निर्देशन कर चुकी हैं।

रोमांटिक जोड़ी होगी या नहीं
हालांकि अब तक साफ नहीं हुआ है कि फिल्म में दोनों कलाकारों की रोमांटिक जोड़ी होगी या नहीं। 22 साल की अभिनेत्री शाहरुख के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

सपना सच होने जैसा है : आलिया
आलिया ने कहा, ‘मैं उनके साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। वह सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। यह सपना सच होने जैसा है।’ उन्होंने कहा, ‘वह फिल्म जगत के सर्वश्रेष्ठ और सबसे सम्मानित कलाकारों में से एक हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। यह मेरे लिए सीखने का एक शानदार मौका है।’

फिल्म से जुड़ी जानकारियों को लेकर अभिनेत्री ने कहा, ‘जल्द ही ब्योरे दे दिए जाएंगे।’ आलिया अपनी नई फिल्म ‘शानदार’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म में वह शाहिद कपूर के साथ काम कर रही हैं।

लंबे समय बाद मेरी कोई फिल्म आ रही है
उन्होंने कहा, ‘मैं उत्साहित और साथ ही घबरायी हुई भी हूं क्योंकि लंबे समय बाद मेरी कोई फिल्म आ रही है। यह एक मजेदार, पारिवारिक फिल्म है।’ विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म 22 अक्तूबर को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करण जौहर, धर्मा प्रोडक्शंस, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, Karan Johar, Shah Rukh Khan, Alia Bhatt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com