विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

क़ादर ख़ान की फ़िल्म को प्रोमोट कर रहे हैं अमिताभ बच्चन

क़ादर ख़ान की फ़िल्म को प्रोमोट कर रहे हैं अमिताभ बच्चन
मुंबई: अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने दोस्त रहे क़ादर ख़ान की फ़िल्म का प्रचार कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने क़ादर ख़ान की परदे पर वापसी के लिए बधाई और दर्शकों को जानकारी दी ट्विटर के माध्यम से।

अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त , सहकलाकार, लेखक कादर खान की वापसी लिए ट्वीट किया था। कई सालो के बाद कादर खान परदे पर वापस दिखेंगे फिल्म 'हो गया दिमाग की दही' से जो २५ सितम्बर को रिलीज़ होगी।

फिल्म में कादर खान के अलावा ओम पुरी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, अमिता नांगिया , रज़्ज़ाक खान, अमित जे और दानिश भट्ट हैं,  इस फ़िल्म का निर्देशन किया है फौज़िया अर्शी ने। निर्देशन के अलावा फौज़िया ने फिल्म  संगीत दिया है।

क़ादर ख़ान की ये फिल्म 'हो गया दिमाग़ का दही' अपने टाइटल के हिसाब से पूरी तरह कॉमेडी से भरपूर है। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर ख़बर देते हुए कहा कि, 'कादर खान और फिल्म की पूरी टीम को हम ढेर सारी शुभकामनायें देतें हैं।'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, क़ादर ख़ान, फ़िल्म, हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार, मुंबई, Amitabh Bachchan, Kader Khan, Film, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com