मुंबई:
पेट की दो सर्जरी के बाद घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे के कार्यक्रम 'होमलैंड' का लुत्फ उठा रहे रहे हैं और चूंकि यह कार्यक्रम समाप्ति की ओर है, इसलिए वह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आगे वह कैसे स्वयं को व्यस्त रखेंगे।
ज्ञात हो कि मनोरंजक कार्यक्रम 'होमलैंड' का निर्माण गिडोन रॉफ ने किया है जिसमें क्लेयर डेन्स, डेमिअन लेविस और मोरेना बेकारिन मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस कार्यक्रम ने बेस्ट टेलीविजन सीरीज ड्रामा के लिए वर्ष 2011 का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता।
69 वर्षीय अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "जब होमलैंड की कड़ी खत्म हो जाती है, तो मुझे चिढ़ होने लगती है क्योंकि अब देखने के लिए कुछ भी नहीं होता..यह बहुत संक्रामक और मनोरंजक है।" यक रोमांचक कार्यक्रम एक ऐसे आदमी की कहानी है, जो आठ वर्षों तक इराक में लापता होने के बाद वापस अमेरिका लौट आता है।
ज्ञात हो कि मनोरंजक कार्यक्रम 'होमलैंड' का निर्माण गिडोन रॉफ ने किया है जिसमें क्लेयर डेन्स, डेमिअन लेविस और मोरेना बेकारिन मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस कार्यक्रम ने बेस्ट टेलीविजन सीरीज ड्रामा के लिए वर्ष 2011 का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता।
69 वर्षीय अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "जब होमलैंड की कड़ी खत्म हो जाती है, तो मुझे चिढ़ होने लगती है क्योंकि अब देखने के लिए कुछ भी नहीं होता..यह बहुत संक्रामक और मनोरंजक है।" यक रोमांचक कार्यक्रम एक ऐसे आदमी की कहानी है, जो आठ वर्षों तक इराक में लापता होने के बाद वापस अमेरिका लौट आता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं