अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई:
महानायक अमिताभ बच्चन प्रत्येक रविवार को अपने घर के बाहर प्रशंसकों से होने वाली विशेष भेंट के दौरान जाम लगने के आरोप से खीझ उठे। उन्होंने इस मुलाकात के लिए किसी समुद्रतट पर जाने की सलाह देने वाले एक अज्ञात व्यक्ति को जवाब देते हुए कहा कि उनके प्रशंसक उनका परिवार हैं और वे उनसे आगे भी अपने घर पर ही मिलेंगे।
अमिताभ ने यह जवाब इस मुलाकात के चलते लगने वाले जाम की शिकायत करने वाले एक वाहन चालक को अपने आधिकारिक ब्लॉग पर दिया। उल्लेखनीय है कि महानायक प्रत्येक रविवार को घर के अहाते में अपने प्रशंसकों से एक मिलते हैं। इस दौरान प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ता है।
एक वाहन चालक ने शिकायती लहजे में व्यंग्यपूर्ण टिप्पणी करते हुए अमिताभ को सलाह दी थी कि उन्हें इसके लिए समुद्रतट जैसी किसी खुली जगह का रुख करना चाहिए, ताकि जाम न लगे।
अमिताभ ने शिकायतकर्ता को जवाब देते हुए लिखा, "मैं अपने शुभचिंतकों से मुलाकात करने के लिए आपकी ओर से बड़ी उदारता के साथ सुझाई गई जगहों के लिए अपना घर कतई नहीं छोड़ने वाला। वे (शुभचिंतक) मेरे लिए मेरे परिवार जैसे हैं और मैं अपने परिवार से अपने घर में मिलूंगा, समुद्रतट पर नहीं।"
अमिताभ ने यह जवाब इस मुलाकात के चलते लगने वाले जाम की शिकायत करने वाले एक वाहन चालक को अपने आधिकारिक ब्लॉग पर दिया। उल्लेखनीय है कि महानायक प्रत्येक रविवार को घर के अहाते में अपने प्रशंसकों से एक मिलते हैं। इस दौरान प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ता है।
एक वाहन चालक ने शिकायती लहजे में व्यंग्यपूर्ण टिप्पणी करते हुए अमिताभ को सलाह दी थी कि उन्हें इसके लिए समुद्रतट जैसी किसी खुली जगह का रुख करना चाहिए, ताकि जाम न लगे।
अमिताभ ने शिकायतकर्ता को जवाब देते हुए लिखा, "मैं अपने शुभचिंतकों से मुलाकात करने के लिए आपकी ओर से बड़ी उदारता के साथ सुझाई गई जगहों के लिए अपना घर कतई नहीं छोड़ने वाला। वे (शुभचिंतक) मेरे लिए मेरे परिवार जैसे हैं और मैं अपने परिवार से अपने घर में मिलूंगा, समुद्रतट पर नहीं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अज्ञात व्यक्ति, सलाह, अमिताभ बच्चन, ब्लॉग, जवाब, Unknown Person, Advice, Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan Blog, Answer