विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2012

बिग बी ने सोशल नेटवर्किंग साइट से हटने की दी धमकी!

बिग बी ने सोशल नेटवर्किंग साइट से हटने की दी धमकी!
मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल नेटवर्किंग साइट की तकनीकी गड़बड़ियों से परेशान हैं और अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा है कि वह स्थिति को सुधार लें नहीं तो वह इससे हट जाएंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘ट्विटर और टंबलर पर लोगों की प्रतिक्रिया पढ़ने में दिक्कत होती है, मैंने इस संदर्भ में सोशल नेटवर्किंग साइट को लिखा है, कि वह इसे सुधार लें, अन्यथा मैं किसी अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर चला जाऊंगा।’

69 वर्षीय अभिनेता ने लिखा है कि सोशल नेटवर्किंग साइट की तकनीकी गड़बडियों के कारण उन्हें इनसे हटना पड़ रहा है और वह  इससे परेशान हैं। उन्होंने लिखा, ‘मुझे प्रतिक्रिया देने में परेशानी होती है... मेरा ब्लॉग गायब हो जाता है और इस प्रकार की असुविधाएं बर्दाश्त नहीं कर सकता।’

बच्चन ने बताया, ‘सोशल नेटवर्किंग को दोबारा खंगाल रहा हूं... मैंने कुछ समय के लिए इनका उपयोग किया.. . इनमें तकनीकी गड़बड़ियां हैं वैसे इस प्रकार की कई अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट भी हैं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amitabh Bachchan, Twitter, अमिताभ बच्चन