
नई दिल्ली:
भाई-बहनों के त्योहार के इस मौके पर अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने बधाई दी है. यही नहीं, कुछ सितारों ने तो इस मौके का इस्तेमाल अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए किया है. अमिताभ बच्चन ने रक्षा बंधन के मौके पर अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘रक्षा बंधन के पावन अवसर पे सभी भाई बहनों को स्नेह आदर और प्यार, शुभ कामनाएं और आशीर्वाद।।‘
अनिल कपूर का अंदाज अमिताभ बच्चन से कुछ जुदा था. उनकी फिल्म मुबारकां कुछ दिन पहले रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी लेकिन अनिल ने रक्षा बंधन के मौके का इस्तेमाल इसे प्रमोट करने के लिए किया है. अनिल कपूर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है, “हम लोग लड़ सकते हैं, बहस कर सकते हैं और एक दूसरे के बाल तक नोंचने की नौबत आ सकती है लेकिन एक चीज जो हम नहीं कर सकते, वह है एक-दूसरे के बिना जीना! राखी की #Mubarakan!!”We may argue, fight, wanna tear each other's hair out, but the one thing we can't do is live without each other! Rakhi Ki #Mubarakan!! pic.twitter.com/pk5sgtRel8
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 7, 2017
उधर, रितेश देशमुख की पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जो उनके भाई के साथ है. उन्होंने लिखा है, “अगर आप जानना चाहते हैं कि राजकुमारियों जैसा व्यवहार कैसे होता है, तो आपके पास मेरा जैसा भाई होना चाहिए.” वाकई भाई-बहन का प्यार अनोखा जो है.If you ever wanted to know how a princess is treated,u should have had a brother like mine@Nigel__DSouza #mylifesupport #HappyRakshaBandhan pic.twitter.com/E2k5mihEEu
— Genelia Deshmukh (@geneliad) August 7, 2017
जबकि उनके पति रितेश ने ट्वीट किया है, 'हर वो औरत जो रास्ते पर अकेली चल रही हो, उसकी रक्षा करना हम सब का फर्ज है-भाई खून के रिश्ते के अलावा कर्म से भी बनो #रक्षाबंधन #शुभकामनाएं!!'हर वो औरत जो रास्ते पर अकेली चल रही हो,उसकी रक्षा करना हम सब का फ़र्ज़ है-भाई ख़ून के रिश्ते के अलावा कर्म से भी बनो #रक्षाबंधन #शुभकामनाएॅं
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 7, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं