विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2012

अमिताभ-शाहरुख ने किया कोलकाता फिल्म महोत्सव का उद्घाटन

कोलकाता: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, बादशाह शाहरूख खान तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को यहां दीप प्रज्‍जवलित कर 18वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) की शुरुआत की।

सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने दीप प्रज्ज्वलित किया। उनके बाद शाहरूख खान और फिर उनके बाद बनर्जी ने दीप जलाई। बंगाली सिनेमा के प्रमुख हस्तियों ने भी दीप जलाई।

फिल्म महोत्सव के उद्धाटन कार्यक्रम में नेताजी इंडोर स्टेडियम में कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, मिथुन चक्रवर्ती, बंगाली फिल्म उद्योग की हस्तियां और देश तथा दुनियाभर के प्रतिनिधि मौजूद थे।

महोत्सव में लगभग 189 फिल्मों का प्रदर्शन होगा। ये फिल्में 11 अलग-अलग स्थानों पर दिखाई जाएंगी। महोत्सव के लिए तीन करोड़ रुपये का खर्च निर्धारित किया गया है।

महोत्सव में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म ईरानी निर्देशक अशगर फरहीदी की फिल्म 'अ सेपरेशन' रही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan, कोलकाता फिल्म महोत्सव