विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2015

बिग बी बोले, हमारे लिए 'गॉडफादर' थे हृषिकेश मुखर्जी

बिग बी बोले, हमारे लिए 'गॉडफादर' थे हृषिकेश मुखर्जी
अमिताभ बच्चन की फाइल फोटो
मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि दिग्गज निर्देशक हृषिकेश मुखर्जी उनके और दूसरे कलाकारों के लिए गॉडफादर जैसे थे। ऋषिकेश मुखर्जी की गुरुवार को पुण्यतिथि थी। अमिताभ ने उनके साथ 'अभिमान' और 'आनंद' जैसी सफल फिल्में की थी।

अमिताभ ने हृषिकेश मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज दो महत्वपूर्ण लोगों की पुण्यतिथि है -दिग्गज गायक मुकेश और मेरी कम से कम नौ फिल्मों के निर्देशक रहे ऋषिकेश मुखर्जी की।'

उन्होंने आगे लिखा, 'हृषि दा हमारे लिए गॉडफादर थे। हम उनके समय के सिनेमा को याद करते हैं। मुझे अभी भी याद है कि हृषि दा के साथ मैंने सर्वाधिक फिल्में की थी।'

अमिताभ ने यह भी बताया कि गठिया की बीमारी और पैरों में लगातार दर्द होने के बावजूद वह सेट पर आते थे और कभी भी देरी के लिए बहाने नहीं बनाते थे। अमिताभ ने कहा कि हृषि दा शतरंज के खेल के शौकीन थे।

इसके अलावा दिग्गज गायक मुकेश को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'मुकेश और उनकी मधुर आवाज मुझे काफी पसंद थी। उनके गाये गानों के शब्द, धुन आज भी मेरे जहन में हैं। आज के समय में ऐसे गाने सुनने के लिए नहीं मिलते हैं।'

दिग्गज गायक मुकेश ने अमिताभ के लिए प्रसिद्ध गीत 'कभी कभी मेरे दिल में' गाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, ऋषिकेश मुखर्जी, गायक मुकेश, Amitbah Bachcan, Hrishkesh Mukherjee, Mukesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com