विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2012

जेम्स बॉन्ड की 'बॉस' जूडी डेंच के प्रशंसक हुए अमिताभ

जेम्स बॉन्ड की 'बॉस' जूडी डेंच के प्रशंसक हुए अमिताभ
मुंबई: प्यार से 'बिग बी' कहकर पुकारे जाने वाले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को हाल ही में हॉलीवुड की ऑस्कर पुरस्कार विजेता दिग्गज अदाकारा जूडी डेंच से मिलने का मौका मिला, जो उनके (अमिताभ के) मुताबिक उनके लिए बेहद खास अनुभव रहा...

दरअसल, फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की एक किताब के लॉन्च के अवसर पर लंदन के सोदेबी में अमिताभ बच्चन की जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में उसकी बॉस 'एम' की भूमिका निभाने वाली जूडी डेंच से मुलाकात हुई थी...

इस मुलाकात का जिक्र करते हुए अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "डेंच से मिलना बेहद सुखद अनुभव रहा... वह सौम्य, और मृदुभाषी होने के साथ-साथ अच्छी श्रोता भी हैं..."

अमिताभ बच्चन के मुताबिक लंदन में जानी और खोसला की किताब के लॉन्च के बाद एक नीलामी भी आयोजित की गई, जिसके लिए अमिताभ ने भी अपनी एक शेरवानी और एक बड़े आकार की श्वेत-श्याम तस्वीर दी थी... 'सुपरस्टार ऑफ द मिलेनियम' अमिताभ ने लिखा है कि नीलामी से अच्छी रकम जमा हुई, जो लड़कियों के हक के लिए काम करने वाली 'ब्रेकथ्रू' नामक संस्था को दे दी गई...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, जूडी डेंच, सोदेबी में अमिताभ बच्चन, Judy Dench, Amitabh Bachchan, अबू जानी और संदीप खोसला, जेम्स बॉन्ड 007 की बॉस, Boss Of James Bond 007, Oscar Winner Judy Dench, Academy Award Winner Judy Dench, Amitabh Bachchan Praises Judy Dench, Amitabh Bachchan A
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com