विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2014

बिग बी के नाम एक और सम्मान!

बिग बी के नाम एक और सम्मान!
मुंबई:

महानायक अमिताभ बच्चन को एक और सम्मान मिला है। यश चोपड़ा मेमोरियल अवॉर्ड से महानायक को नवाज़ा गया है। पिछले साल यह सम्मान सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को मिला था। मुंबई के एक होटल में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव ने गुरुवार रात बिग बी को इस अवॉर्ड से नवाजा।

बिग बी ने यश चोपड़ा की 'दीवार' 'कभी-कभी' 'त्रिशूल' 'काला पत्थर' 'सिलसिला' 'मोहब्बतें' से लेकर 'वीर ज़ारा' और 'बंटी बबली' जैसी सफल फ़िल्मों में अभिनय कर अपने करियर को एक नई ऊंचाई दी। अमिताभ ने कहा कि यश चोपड़ा उनके लिए बड़े भाई समान थे और उन दोनों के बीच बड़े अच्छे संबंध थे।

अवॉर्ड मिलने के बाद बिग बी ने कहा कि यश चोपड़ा के साथ उनके पारिवारिक संबंध थे और फ़िल्में भी उसी प्यार की बीच बन जाया करती थीं।

उन्होंने कहा कि इसका श्रेय यश चोपड़ा की पत्नी पामेला जी को भी जाता है। निर्माता यश चोपड़ा की याद में ये अवॉर्ड समारोह आयोजित होता आया है। साल 2012 में यश चोपड़ा का निधन हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, यश चोपड़ा मेमोरियल अवॉर्ड, Amitabh Bachchan, Yash Chopra Memorial Award