
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को रफ एंड टफ फिल्म मानते हैं बिग बी
पहली बार 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में साथ दिखेंगे अमिताभ और आमिर
दिवाली 2018 पर रिलीज होगी विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित यह फिल्म
T 2467 - Back from work on TOH .. it is rough and tough ! But when ever did anyone gain without it .. pic.twitter.com/PGEkU8BYq3
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 26, 2017
विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग पिछले महीने से शुरू हुई. फिलहाल, स्टार्स माल्टा में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें आमिर खान, कैटरीना कैफ और 'दंगल' से चर्चा में आईं अभिनेत्री फातिमा सना शेख भी हैं.
फिल्म 2018 की दिवाली को रिलीज होगी. यह वर्ष 1839 के उपन्यास 'कन्फेशन ऑफ अ ठग' का रूपांतरण है. यशराज फिल्म्स की परियोजना में पहली बार अमिताभ और आमिर साथ दिखेंगे.
अमिताभ आगामी फिल्म '102 नॉट आउट' में ऋषि कपूर के साथ भी नजर आएंगे. बॉलीवुड के दोनों दिग्गज दो दशकों से भी अधिक समय बाद एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं