विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2017

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को रफ एंड टफ बता रहे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन माल्टा में फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग कर रहे हैं.

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को रफ एंड टफ बता रहे अमिताभ बच्चन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को रफ एंड टफ फिल्म मानते हैं बिग बी
पहली बार 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में साथ दिखेंगे अमिताभ और आमिर
दिवाली 2018 पर रिलीज होगी विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित यह फिल्म
नई दिल्ली: आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के साथ व्यस्त महानायक अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को 'रफ एंड टफ' बताया है. अमिताभ ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "काम खत्म कर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग पर लौटा.. यह रफ एंड टफ है." वहीं, शनिवार को महानायक के इंस्टाग्राम पर आमिर खान के साथ तस्वीर साझा की थी, जिसमें दोनों अभिनेता माल्टा की किसी रेस्टोरेंट में बैठे दिखे थे. तस्वीर में अमिताभ ब्लैक आउटफिट तो आमिर हल्के गुलाबी रंग की शर्ट में नजर आए थे. 
 

THUGS OF HINDOSTAN in a short respite from the gruelling shoot in Malta

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on


विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग पिछले महीने से शुरू हुई. फिलहाल, स्टार्स माल्टा में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें आमिर खान, कैटरीना कैफ और 'दंगल' से चर्चा में आईं अभिनेत्री फातिमा सना शेख भी हैं.

फिल्म 2018 की दिवाली को रिलीज होगी. यह वर्ष 1839 के उपन्यास 'कन्फेशन ऑफ अ ठग' का रूपांतरण है. यशराज फिल्म्स की परियोजना में पहली बार अमिताभ और आमिर साथ दिखेंगे.

अमिताभ आगामी फिल्म '102 नॉट आउट' में ऋषि कपूर के साथ भी नजर आएंगे. बॉलीवुड के दोनों दिग्गज दो दशकों से भी अधिक समय बाद एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: