केबीसी के 9वें सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
नई दिल्ली:
एक समय था जब बड़े पर्दे से छोटे पर्दे यानी टीवी पर किसी बॉलीवुड स्टार का आना बहुत ही कम होता था. लेकिन जब अमिताभ बच्चन ने एक गेम शो के होस्ट के तौर पर आने का फैसला लिया, तो यह टीवी के लिए एक नया इतिहास रचने वाला था. आज अमिताभ बच्चन का इस गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी)' के साथ 17 सालों का जुड़ाव हो गया है और बुधवार को बिग बी को अपना यही सालों पुराना लंबा साथ याद आ गया. 74 वर्षीय सिनेमा के आइकन ने अपने ब्लॉग पर इस बारे में लिखा और 'केबीसी' की शूटिंग की कुछ तस्वीरों को साझा किया. बिग बी इस गेम शो के नए सीजन के साथ एक बार फिर टीवी प वापसी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:'बाबुमोशाय बंदूकबाज': पुराने 'घुंघटा' के रिमिक्स वर्जन में नया आइटम नंबर
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'केबीसी' की शुरुआत के 17 वर्ष और इसके साथ मेरे जुड़ाव को फिर से याद किया. क्या यात्रा थी और क्या अनुभव था! न केवल मेरे लिए, बल्कि सचमुच कई लोगों के लिए.' 'पीकू' फिल्म के अभिनेता ने कहा कि 17 वर्ष इससे जुड़े रहना अपने आप में एक जीवनकाल है. उन्होंने लिखा, 'कोई विश्वास नहीं कर सकता कि यह सचमुच में घटित हुआ.'
अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी लिखा, 'काम से अभी वापस आया हूं! 'केबीसी' के 17 वर्षो और इसके साथ मेरे 17 वर्षो की यादों के साथ आज का दिन पूरा किया.'
'केबीसी' पहली बार वर्ष 2000 में प्रसारित हुआ था, जिसकी मेजबानी अमिताभ बच्चन ने की थी. शुरुआत में 'केबीसी' प्रतिभागियों को 1 करोड़ रुपये की राशि जीतने का मौका देता था. अब यह राशि 7 करोड़ हो गई है. 'केबीसी' की मेजबानी के रूप में अमिताभ बच्चन की पहली बार छोटे पर्दे पर दिखाई दिए थे. अब यह देखना होगा कि सोनी पर प्रसारित होने वाले इस नए शो के लिए चैनल आखिर कौन सा पुराना शो बंद करता है.
वहीं अभिनय के क्षेत्र में अमिताभ अपनी आगामी फिल्मों 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' और '102 नॉट आउट' की तैयारी कर रहे हैं.
VIDEO: पहली बार रेड कार्पेट पर दिखीं बिग बी की नातिन नव्या नवेली
(इनपुट आईएएनएस से भी)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें:'बाबुमोशाय बंदूकबाज': पुराने 'घुंघटा' के रिमिक्स वर्जन में नया आइटम नंबर
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'केबीसी' की शुरुआत के 17 वर्ष और इसके साथ मेरे जुड़ाव को फिर से याद किया. क्या यात्रा थी और क्या अनुभव था! न केवल मेरे लिए, बल्कि सचमुच कई लोगों के लिए.' 'पीकू' फिल्म के अभिनेता ने कहा कि 17 वर्ष इससे जुड़े रहना अपने आप में एक जीवनकाल है. उन्होंने लिखा, 'कोई विश्वास नहीं कर सकता कि यह सचमुच में घटित हुआ.'
अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी लिखा, 'काम से अभी वापस आया हूं! 'केबीसी' के 17 वर्षो और इसके साथ मेरे 17 वर्षो की यादों के साथ आज का दिन पूरा किया.'
T 2510 - Just back from work ! and a day filled with reliving 17 years of KBC and my term with it .. 17 years !! goodness that is a lifetime pic.twitter.com/E5qlqSqVYB
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 8, 2017
'केबीसी' पहली बार वर्ष 2000 में प्रसारित हुआ था, जिसकी मेजबानी अमिताभ बच्चन ने की थी. शुरुआत में 'केबीसी' प्रतिभागियों को 1 करोड़ रुपये की राशि जीतने का मौका देता था. अब यह राशि 7 करोड़ हो गई है. 'केबीसी' की मेजबानी के रूप में अमिताभ बच्चन की पहली बार छोटे पर्दे पर दिखाई दिए थे. अब यह देखना होगा कि सोनी पर प्रसारित होने वाले इस नए शो के लिए चैनल आखिर कौन सा पुराना शो बंद करता है.
वहीं अभिनय के क्षेत्र में अमिताभ अपनी आगामी फिल्मों 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' और '102 नॉट आउट' की तैयारी कर रहे हैं.
VIDEO: पहली बार रेड कार्पेट पर दिखीं बिग बी की नातिन नव्या नवेली
(इनपुट आईएएनएस से भी)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं