विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2016

छोटे पर्दे पर अब क्राइम शो 'सावधान इंडिया' होस्‍ट करेंगे अमिताभ बच्चन, लेकिन...

छोटे पर्दे पर अब क्राइम शो 'सावधान इंडिया' होस्‍ट करेंगे अमिताभ बच्चन, लेकिन...
फिल्‍म 'पिंक' के एक दृश्‍य में अमिताभ बच्‍चन
मुंबई: टीवी का मशहूर क्राइम शो सावधान इंडिया में बतौर एंकर अमिताभ बच्चन एक एपिसोड होस्ट करेंगे. सूत्रों के मुताबिक सावधान इंडिया का ये ख़ास एपिसोड होगा जिसके 2 एपिसोड के होस्ट अमिताभ बच्चन होंगे.

दरअसल अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' आने वाली है जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. ये फिल्म महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली फिल्म है. 'सावधान इंडिया' में अपराध की सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानियां दिखाई जाती हैं.

फिल्म 'पिंक' आपराधिक मामलों में फंसी तीन लड़कियों की कहानी है. और यही वजह है कि अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म 'पिंक' का प्रचार करने सावधान इंडिया में जाएंगे. बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन शो के नए अभियान के लिए शूटिंग कर रहे हैं. बिग बी इसके दो एपिसोड को होस्ट करेंगे. इस शो का प्रसारण अगले महीने किया जाएगा.

आपको बता दें कि कई बार अपनी फिल्मों की कहानियों को इस शो के विषय से मेल खाते ही सितारे इस शो में अपनी फिल्म का प्रचार करने पहुंच जाते हैं. इसी तरह के शो क्राइम पेट्रोल में आमिर खान भी अपनी फिल्म तलाश को प्रमोट करने जा चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्‍चन, सावधान इंडिया, फिल्‍म पिंक, बॉलीवुड, फिल्‍म पिंक में अमिताभ बच्‍चन, Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan Pink, Amitabh Bachchan Pink Role, Pink, Savdhaan India, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com