विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में पहली बार एक साथ दिखेंगे अमिताभ बच्चन, आमिर खान

'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में पहली बार एक साथ दिखेंगे अमिताभ बच्चन, आमिर खान
एक कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन और आमिर खान (फाइल फोटो)
मुंबई: भारतीय फिल्मप्रेमियों के लिए शायद यह सबसे बड़ी ख़बर होगी... आखिरकार 'महानायक' अमिताभ बच्चन और 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान एक साथ एक फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' (Thugs of Hindostan) में दिखाई देने वाले हैं, जो यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई जाएगी, और वर्ष 2018 की दीवाली पर रिलीज़ होगी...

पिछले कुछ समय से फिल्म की कास्टिंग को लेकर काफी चर्चाएं गर्म थीं, लेकिन कोई भी साफ नहीं कर रहा था कि क्या वाकई ये दोनों दिग्गज इस फिल्म में एक साथ दिखेंगे... लेकिन अब आमिर खान ने बुधवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की पुष्टि की, और आदित्य चोपड़ा तथा विजय कृष्ण आचार्य (विक्टर) को उनका बरसों पुराना सपना पूरा करने के लिए शुक्रिया कहा...

आमिर खान ने लिखा, "आखिरकार वह घड़ी आ गई, जिसका मुझे इंतज़ार था - अपने आइकॉन मिस्टर (अमिताभ) बच्चन के साथ काम करने का... 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' मुझे देने के लिए आदि, विक्टर का शुक्रिया... मैं जिस अभिनेता को सारी उम्र सराहता रहा, उनके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं... शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगा, और रिलीज़ 2018 की दीवाली पर तय की गई है... शुरुआत की इंतज़ार करना भी मुश्किल हो रहा है..."
 
फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा होंगे और इसका निर्देशन करेंगे विजय कृष्ण आचार्य, जिनकी आखिरी फिल्म आमिर खान के साथ 'धूम 3' थी, जो बड़ी सुपरहिट साबित हुई थी...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, आमिर खान, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान, यशराज फिल्म्स, आदित्य चोपड़ा, विजय कृष्ण आचार्य विक्टर, Amitabh Bachchan, Aamir Khan, Thugs Of Hindostan, Yrf, Aditya Chopra