
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर से दी सालों पुराने दोस्त धर्मेंद्र को बधाई
नई दिल्ली:
सालों पहले मिसाल बनी फिल्म 'शोले' की कहानी, उसके गाने, उसके डायलॉग से लेकर इस फिल्म की हर चीज ऐसी थी जिसे आज तक लोग याद करते हैं. ऐसी ही एक और चीज है जय और वीरू की दोस्ती, जिसे आज भी दोस्ती की सबसे बड़ी मिसाल माना जाता है. सालों पहले शुरू हुए इस दोस्ताने को निभाते हुए 'वीरू' ने 'जय' को जन्म दिन की बधाइयां भेजी हैं.
शोले में जय बने अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को धर्मेंद्र के बर्थडे पर अपने सालों पुराने दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. आज यानी 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का बर्थडे है और वह आज 80 साल के हो गए हैं. अमिताभ ने धर्मेंद्र को ट्वीट करते हुए बधाई दी और लिखा ' हैप्पी बर्थडे धर्मेंद्र जी... बहुत बधाई और प्यार'. इस ट्वीट के साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपनी और धर्मेंद्र की एक पुरानी तस्वीर भी साझा की है.
धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने भी पिता को जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने पिता और छोटे भाई बॉबी देओल के साथ की एक फोटो भी शेयर की है. बता दें कि जल्द ही सनी देओल अपने बेटे करण देओल को भी फिल्मों में ला रहे हैं.
शोले में जय बने अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को धर्मेंद्र के बर्थडे पर अपने सालों पुराने दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. आज यानी 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का बर्थडे है और वह आज 80 साल के हो गए हैं. अमिताभ ने धर्मेंद्र को ट्वीट करते हुए बधाई दी और लिखा ' हैप्पी बर्थडे धर्मेंद्र जी... बहुत बधाई और प्यार'. इस ट्वीट के साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपनी और धर्मेंद्र की एक पुरानी तस्वीर भी साझा की है.
T 2466 - Birthday greetings to dearest Dharam ji .. love and affection !! pic.twitter.com/xMYA1tKBTq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 8, 2016
T 2466 - Happy birthday Dharam ji .. bahut badhai aur pyaar ! pic.twitter.com/gDQ2aPQ5ta
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 8, 2016
धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने भी पिता को जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने पिता और छोटे भाई बॉबी देओल के साथ की एक फोटो भी शेयर की है. बता दें कि जल्द ही सनी देओल अपने बेटे करण देओल को भी फिल्मों में ला रहे हैं.
Happy birthday dad. pic.twitter.com/xMWcMsFgzz
— Sunny Deol (@IAMSUNNYDEOL) December 8, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Dharmendra, Dharmendra Birthday, Dharmendra Amitabh, Amitabh Bachchan, धर्मेंद्र का जन्मदिन, अमिताभ बच्चन, सनी देओल, सनी देओल का बेटा, Sunny Deol