विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2016

बर्थडे स्‍पेशल: जय ने सोशल मीडिया पर दी वीरू को बर्थडे की बधाई

बर्थडे स्‍पेशल: जय ने सोशल मीडिया पर दी वीरू को बर्थडे की बधाई
अमिताभ बच्‍चन ने ट्विटर से दी सालों पुराने दोस्‍त धर्मेंद्र को बधाई
नई दिल्‍ली: सालों पहले मिसाल बनी फिल्‍म 'शोले' की कहानी, उसके गाने, उसके डायलॉग से लेकर इस फिल्‍म की हर चीज ऐसी थी जिसे आज तक लोग याद करते हैं. ऐसी ही एक और चीज है जय और वीरू की दोस्‍ती, जिसे आज भी दोस्‍ती की सबसे बड़ी मिसाल माना जाता है. सालों पहले शुरू हुए इस दोस्‍ताने को निभाते हुए 'वीरू' ने 'जय' को जन्‍म दिन की बधाइयां भेजी हैं.

शोले में जय बने अमिताभ बच्‍चन ने गुरुवार को धर्मेंद्र के बर्थडे पर अपने सालों पुराने दोस्‍त को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. आज यानी 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का बर्थडे है और वह आज 80 साल के हो गए हैं. अमिताभ ने धर्मेंद्र को ट्वीट करते हुए बधाई दी और लिखा ' हैप्‍पी बर्थडे धर्मेंद्र जी... बहुत बधाई और प्‍यार'. इस ट्वीट के साथ ही अमिताभ बच्‍चन ने अपनी और धर्मेंद्र की एक पुरानी तस्‍वीर भी साझा की है.
  

धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने भी पिता को जन्‍मदिन की बधाई दी है. साथ ही उन्‍होंने पिता और छोटे भाई बॉबी देओल के साथ की एक फोटो भी शेयर की है. बता दें कि जल्‍द ही सनी देओल अपने बेटे करण देओल को भी फिल्‍मों में ला रहे हैं.
   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dharmendra, Dharmendra Birthday, Dharmendra Amitabh, Amitabh Bachchan, धर्मेंद्र का जन्मदिन, अमिताभ बच्‍चन, सनी देओल, सनी देओल का बेटा, Sunny Deol