विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2012

बाल ठाकरे का हाल जानने गए अमिताभ के साथ धक्का-मुक्की

बाल ठाकरे का हाल जानने गए अमिताभ के साथ धक्का-मुक्की
मुंबई: हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन गंभीर रूप से बीमार चल रहे शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का हालचाल पूछने उनके घर ‘मातोश्री’ पहुंचे जहां उनको पार्टी कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की से हल्की चोट आ गई।

अमिताभ बच्चन ने देर रात माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, बाल ठाकरे अपने पूरे जीवन भर योद्धा रहे और अब जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। उनके लिए अब प्रार्थना की आवश्यकता है। बिग बी ने लिखा, हां, मैं और अभिषेक घायल हो गए। हल्की चोटें आई हैं, लेकिन अब ठीक है और घर लौट आए हैं..‘मातोश्री’ के डॉक्टरों ने हमारा इलाज किया।

अमिताभ ने बाल ठाकरे के साथ अपने संबंधों को याद करते हुए लिखा, जब ‘कुली’ की दुर्घटना के बाद मैं जिंदगी और मौत से जूझ रहा था, तब वह अस्पताल में एये थे और उनके साथ एक कार्टून था जिसमें लिखा था ‘यमराज हारे’। उन्होंने कहा, ‘कुली’ की दुर्घटना के बाद जब मैं अर्धचेतनावस्था में बेंगलुरु से मुंबई लाया गया तो यह उनकी एंबुलेंस थी, जो मुझे ब्रीच कैंडी अस्पताल ले गई थी।

अमिताभ ने कहा, यमराज-मौत के देवता, मुझसे हार गए। काश मैं भी इतना बेहतरीन कार्टून बनाने वाला होता, जितने वह हैं। आज की रात मेरी उनके लिए कार्टून बनाने की तमन्ना है। बिग बी ने कहा, जब मैंने और जया ने शादी की थी तब उन्होंने हमें अपने घर पर बुलाया था...ऐसे रीति रिवाज निभाए गए जैसे ‘बहू’ घर आई हो। उस दिन से उन्होंने हमेशा हमारे साथ एक परिवार जैसा व्यवहार किया।

उन्होंने कहा, हमारे ऊपर लग रहे बोफोर्स कांड के आरोप जब चरम पर थे तब उन्होंने मुझे घर बुलाया और पूछा ‘मुझे सच बताओ, क्या तुम इसमें शामिल थे? जब मैंने कहा, नहीं तब उन्होंने (ठाकरे) कहा कि ‘तब किसी चीज के बारे में चिंतित मत होना। मैं तुम्हारे साथ हूं। तुम एक अभिनेता हो और वह करो जहां तुम सर्वश्रेष्ठ हो। आज की रात बहुत लंबी होगी। उल्लेखनीय है कि गत रात बाल ठाकरे की हालत गंभीर हो गई थी, जिससे उनके घर के बाहर प्रशंसकों का तांता लग गया। बाल ठाकरे का कुशलक्षेम पूछने के लिए देश की कई जानी-मानी हस्तियां उनके घर ‘मातोश्री’ गई थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amitabh Meets Bal Thackeray, Amitabh Bachchan, Amitabh Injured, बाल ठाकरे से मिले अमिताभ, अमिताभ बच्चन, अमिताभ घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com