विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2015

'लड़कियों वाली समस्या' थी, इसलिए उस दिन राष्ट्रगान के लिए खड़ी नहीं हो पाईं अमीषा

'लड़कियों वाली समस्या' थी, इसलिए उस दिन राष्ट्रगान के लिए खड़ी नहीं हो पाईं अमीषा
अमीषा, कुशाल के बीच ट्विटर पर 'युद्ध'; कुशाल की यह तस्वीर instagram.com/therealkushaltandon से साभार
एक्ट्रेस अमीषा पटेल और टीवी एक्टर कुशाल टंडन के बीच अच्छी खासी तनातनी हो गई जब टंडन ने पटेल को लेकर कहा कि वह वीकेंड पर मुंबई के मूवी हॉल में राष्ट्रगान बजने पर बैठी रहीं।

टंडन ने इस बाबत ट्वीट किया है और इसके बाद सोमवार शाम तक पटेल और टंडन के बीच ट्वीट्स के मार्फत एक दूसरे से झगड़ा चलता रहा। अमीषा को टंडन की ओर से किए गए गुस्से भरे ट्वीट्स के जवाब में यह बताना पड़ा कि जब राष्ट्रगान बज रहा था, वह खड़ी नहीं हो पाईं क्योंकि वह मासिक धर्म से गुजर रही थीं और वह इस हड़बड़ी और जल्दी में थीं कि जैसे ही मूवी शुरू होगी वे तुरंत वॉशरूम चली जाएंगी।

यह सारा मामला कुशाल के ट्वीट से शुरू.. जिसे अमीषा ने अपने ट्वीट में बाद में 'jackass' तक बोल दिया। पढ़ें ये ट्वीट्स... इसके बाद अमीषा पटेल ने ये ट्वीट किए:
ट्विटर पर लोगों ने इस झगड़े पर अलग अलग प्रतिक्रिया दी। किसी ने अमीषा की साइड ली और किसी ने कुशाल की...

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पेंसिल से कुछ भी बना लेता था छोटा संजू, 'शाका लाका बूम बूम' का लड़का 24 साल बाद अब दिखता है ऐसा, लोग बोले- बॉलीवुड का हीरो
'लड़कियों वाली समस्या' थी, इसलिए उस दिन राष्ट्रगान के लिए खड़ी नहीं हो पाईं अमीषा
युविका चौधरी बनीं मां, करवाचौथ पर प्रिंस नरूला और युविका के घर आई गुड न्यूज
Next Article
युविका चौधरी बनीं मां, करवाचौथ पर प्रिंस नरूला और युविका के घर आई गुड न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com