विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2016

सभी को अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने में उनका साथ देना चाहिए : आमिर खान

सभी को अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने में उनका साथ देना चाहिए : आमिर खान
आमिर खान (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का मानना है कि सभी को अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने में उनका साथ देना चाहिए और उन पर उनकी इच्छा के विपरीत रास्ता अपनाने का दबाव नहीं डालना चाहिए.

आमिर की आगामी फिल्म 'दंगल' पिता-बेटी के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें पिता अपनी बेटी को अपने अधूरे सपने को पूरा करने के लिए तैयार करता है.

आमिर ने 'दंगल' के गीत के लॉन्च के मौके पर कहा, 'एक पिता के तौर पर मैं हमेशा अपने बच्चों की इच्छाएं पूरी करने में उनका साथ देता हूं. मुझे लगता है कि माता-पिता को अपने बच्चों को अपने सपनों को पूरा करने में उनका साथ देना चाहिए न कि उनके लिए खुद फैसले लेने चाहिए.'

आमिर ने साथ ही स्पष्ट किया कि यह फिल्म उनकी जिंदगी पर आधारित नहीं है. आमिर ने कहा कि वे अपने बच्चों के साथ ज्यादा सख्त नहीं हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बच्चों के सपने, दंगल, आमिर खान, Dreams Of Children, Dangal, Dangal Aamir Khan, Aamir Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com