विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2013

कैटरीना को मैंने मजाक में भाभी बताया था : करीना

कैटरीना को मैंने मजाक में भाभी बताया था : करीना
फाइल फोटो
मुंबई:

अभिनेत्री करीना कपूर कहती हैं कि चैट शो 'कॉफी विद करन' में उन्होंने कैटरीना कैफ के बारे में जो टिप्पणी की थी, वह महज एक मजाक था। वह कहती हैं कि इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।

करीना ने चैट शो में कैटरीना को अपनी भाभी बताया था।

करीना ने यह भी कहा था कि अपने चचेरे भाई रणबीर कपूर की शादी में वह कैटरीना के सफल गीतों पर नाचेंगी।

इस दिनों रणबीर और कैटरीना के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहें गर्म हैं। इसी बीच करीना की इस टिप्पणी ने अफवाहों की आग में घी डालने का काम किया है।

अब करीना ने इस बारे में स्पष्टीकरण दिया है।

यहां बुधवार को 'बिग स्टार एंटरटेंमेंट अवार्ड्स' के रेड कार्पेट पर जब करीना से कैटरीना को भाभी बताने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, कॉफी विद करन' मनोरंजक शो है और इसका मतलब यही होना चाहिए, हंसी-मजाक। कैटरीना के बारे में मेरी टिप्पणी को संजीदगी से नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं रणबीर की बड़ी बहन हूं और उसके नाते मैं उन्हें जो चाहे, कह सकती हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैटरीना कैफ, करीना कपूर, कैटरीना पर करीना, Katrina Kaif, Kareena Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com