विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

25 नवंबर को रिलीज होगी शाहरुख-आलिया की 'डियर जिंदगी', जारी हुआ फर्स्ट लुक

25 नवंबर को रिलीज होगी शाहरुख-आलिया की 'डियर जिंदगी', जारी हुआ फर्स्ट लुक
मुंबई: आलिया भट्ट और शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'डियर जिंदगी' की पहली झलकी एक अनोखे अंदाज में जारी की है। ट्विटर पर आलिया भट्ट ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है।

फोटो एडिटिंग एप प्रिज्‍या में डिजाइन की गई फिल्म की पहली तस्वीर को शेयर किया गया है। जैसा कि खबरों में कहा गया था कि फिल्म में शाहरुख मेंटर की भूमिका में और आलिया उनकी स्टूडेंट के किरदार में नजर आ सकती हैं, तो इस तस्वीर को देखकर भी कुछ ऐसा ही लग रहा है।

फिल्म में शाहरुख खान बने हैं आलिया भट्ट के लव गुरू। वहीं, आलिया तीन हीरो से रोमांस कर रही हैं और फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं इंग्लिश विंग्लिश से सबका दिल जीत चुकीं गौरी शिंदे।

फिल्म के फर्स्ट लुक में तस्वीर से ज्यादा तो शायराना अंदाज में की गई आलिया और शाहरुख की चैट मजेदार है। ट्विटर पर आलिया ज़िंदगी को चिट्ठियां लिख रही हैं और शाहरुख खान उनका जवाब दे रहे हैं। काफी देर तक सोशल मीडिया पर इनकी तरफ से ख़त लिखे जाने का सिलसिला चलता रहा।

इसी बीच शाहरुख खान ने डियर ज़िंदगी की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है। फिल्म रिलीज़ 25 नवंबर को हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलिया भट्ट, शाहरुख खान, डियर जिंदगी, Aalia Bhatt, Shah Rukh Khan, Dear Zindagi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com