विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

आलिया भट्ट ने सोनम कपूर की तारीफ तो कर दी मगर खुद ही लेना चाहती हैं सारे पुरस्कार

आलिया भट्ट ने सोनम कपूर की तारीफ तो कर दी मगर खुद ही लेना चाहती हैं सारे पुरस्कार
गौरी शिंदे की फिल्म 'डियर जिंदगी' में नजर आने वाली हैं आलिया भट्ट.
नई दिल्ली: अपने छोटे से करियर में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सोनम कपूर के अभिनय की तारीफ की है. 'कॉफी विद करण' में आलिया भट्ट ने फिल्म 'नीरजा' में सोनम के अभिनय की तारीफ करते हुए कहा, 'यह सच है कि सोनम ने 'नीरजा' में बेहतरीन काम किया है, लेकिन अगर मुझे पुरस्कार नहीं मिला तो मुझे दुख होगा.'

फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया भट्ट के काम को काफी सराहा गया था. आलिया ने कहा, 'मुझे दुख से ज्यादा यह लगेगा कि मुझे क्यों नहीं?' इस साल फरवरी में रिलीज हुई 'नीरजा' न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई बल्कि इसमें सोनम कपूर के अभिनय को खूब सराहा गया. रियल लाइफ से प्रेरित इस किरदार के लिए यह भी कहा गया कि इसके लिए सोनम कपूर को कई पुरस्कार मिल सकते हैं. यह भी कहा गया कि यह सोनम के जीवन का अबतक का सबसे अच्छा अभिनय है.

वहीं दूसरी तरफ, जून में रिलीज़ हुई आलिया भट्ट की फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया के अभिनय को खूब सराहा गया. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा की ज्यादा पुरस्कार किसे मिलते हैं, सोनम को या आलिया को.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलिया भट्ट, सोनम कपूर, उड़ता पंजाब, नीरजा, कॉफी विद करण, Alia Bhatt, Sonam Kapoor, Udta Punjab, Neerja, Koffee With Karan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com