विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2016

करण जौहर ने आलिया भट्ट को किस बात के लिए बोला 'सॉरी...'

करण जौहर ने आलिया भट्ट को किस बात के लिए बोला 'सॉरी...'
मुंबई: आलिया भट्ट को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में ब्रेक देने वाले करण जौहर अपनी इस चहेती कलाकार की तरक्की से खुश हैं लेकिन इसके साथ ही उन्हें एक बात का मलाल भी है। करण कहते हैं 'पिछले दो साल में आलिया ने कई अच्छी फिल्मों में काम किया है। फिल्म 'शानदार' के लिए मैं माफी मांगता हूं। इसके अलावा, '2 स्टेट्स' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' और अब 'कपूर एंड सन्स' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। आलिया धर्मा प्रोडक्शन की प्राउड गर्ल हैं।'
 
हालिया रिलीज़ हुई फिल्म कपूर एंड सन्स के निर्माता करन ने कहा 'जब मैंने आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को पहली फिल्म में लॉन्च किया था तो सोचा नहीं था कि इन्हें पर्दे पर ऐसे देखूंगा। मैंने जब आलिया को 'हाईवे' में देखा तो रोना आ गया। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि वह एक कलाकार के रूप में इतनी आगे निकल गई है।' करन कहते हैं कि उनके और आलिया के बीच पिता और बेटी जैसा रिश्ता है। वैसे करण द्वारा निर्मित और शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी 'कपूर एड सन्स' बॉक्स-ऑफिस पर काफी अच्छी चल रही है और फिल्म की सफलता का जश्न पूरी टीम मना रही है। इस फिल्म में आलिया के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान, रत्ना पाठक शाह, रजत कूपर और ऋषि कपूर अहम भूमिका में नज़र आए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर, फवाद खान, कपूर एंड सन्स, Alia Bhatt, Siddharth Malhotra, Karan Johar, Fawad Khan, Kapoor And Sons
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com