
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपने कपड़े, अपनी जैकेट, अपने ब्रेसलेट और कई चीज़ों की नीलामी करेंगे गरीबों के लिए। इस नीलामी से जो पैसा आएगा उसे दान किया जाएगा यतीम खानों की जो यतीम बच्चों की देख भाल करते हैं।
अक्षय कुमार के सामानों की ये नीलामी होगी शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के शॉपिंग चैनल पर। इस चैनल में अक्षय कुमार भी एक मालिक हैं।
हर महीने अक्षय के सामानों की नीलामी इस चैनल पर की जाएगी ताकि गरीब और बेसहारा बच्चों की मदद हो सके। और ये आईडिया अक्षय कुमार ने ही दिया था। इस खबर की पुष्टि करते हुए राज कुंद्रा ने कहा कि "अक्षय के दिमाग से ये योजना निकली और काफी अच्छा आईडिया है। अक्षय के फैन्स की बड़ी संख्या है जो इसमें दिलचस्पी दिखाएंगे। और इसकी आमदनी को नेक काम में खर्च किया जाएगा। अगर इसका रिस्पांस अच्छा हुआ तो हम कुछ और सितारों को इससे जोड़ेंगे"।
वैसे ये आईडिया बुरा नहीं है। चैनल नया है इसलिए दर्शकों को आकर्षित करने के लिए किसी न किसी नई तरकीब की ज़रूरत है। ऐसे में अक्षय खुद एक मालिक भी हैं इस चैनल के इसलिए उनका आगे आना स्वाभाविक है। और इन सबके बीच चैनल के प्रचार के साथ गरीब बच्चों का भला हो तो क्या बात है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं