विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2015

बाल-बाल बचे अक्षय कुमार, पंजाब में शूटिंग के वक्त हुआ हादसा

बाल-बाल बचे अक्षय कुमार, पंजाब में शूटिंग के वक्त हुआ हादसा
फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग के दौरान बाल बाल बचे अक्षय कुमार।
नई दिल्ली: पंजाब में अपनी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग के दौरान स्टंट के लिए मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार बाल बाल बच गए। दरअसल, अक्षय फायर-रिंग यानी जलती हुई रिंग पर गिर पड़े। हालांकि, इस हादसे के बाद अक्षय कुमार पूरी तरह से ठीक हैं।

बता दें, पंजाब में अभी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग चल रही है और बॉलीवुड फिल्मों में खतरनाक स्टंट करने के लिए मशहूर खिलाड़ी अक्षय कुमार एक जलती रिंग को पार करने की रिहर्सल कर रहे थे।

रिहर्सल के दौरान फायर रिंग पर अक्षय गिर पड़े और बस आग की चपेट में आते आते बचे। आग बुझाई गई और गनीमत रही कि अक्षय को किसी तरह की चोट नहीं आई। हादसे के फौरन बाद अक्षय ने सीन पूरा किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, शूटिंग, पंजाब, हादसा, Akshay Kumar, Shooting Incident, Punjab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com