विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

अक्षय कुमार ने इस वजह से अनुपम खेर को कहा धन्यवाद

अक्षय कुमार ने इस वजह से अनुपम खेर को कहा धन्यवाद
मुंबई: फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेता अक्षय कुमार की एक साथ 20वीं फिल्म है. 'खिलाड़ी' स्टार ने उन्हें प्यार व मार्गदर्शन देने के लिए दिग्गज अभिनेता को धन्यवाद किया. अनुपम ने अक्षय और भूमि पेडनेकर के साथ केक काटते हुए बुधवार को एक वीडियो ट्वीट किया.
इसके कैप्शन में अनुपम ने लिखा, "फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' मेरी और सुपरस्टार अक्षय कुमार की एक साथ 20वीं फिल्म है. इस खुशी में सेट पर मनाए गए जश्न की एक झलक."

अक्षय ने अपनी और अनुपम की एक फोटो ट्वीट की, जिसमें दोनों हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, "इस व्यक्ति ने बहुतों को प्यार व मार्गदर्शन दिया. मेरे अब तक के करियर में मुझे भी उनका प्यार व मार्गदर्शन मिला. आगे भी आपका स्नेह बना रहे. आपके लिए ढेर सारा प्यार व प्रार्थनाएं अनुपम खेर जी."
दोनों अभिनेताओं ने एक साथ कई फिल्में की हैं, जिनमें 'द शौकींस', 'बेबी', 'स्पेशल 26', 'देसी बॉयज' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. फिल्म 'टॉयलेट - एक प्रेम कथा' विश्वभर में दो जून, 2017 को रिलीज होगी. यह व्यंग्य के साथ पेश की गई एक प्रेम कहानी है. इसके निर्देशक श्री नारायण सिंह हैं.

इस फिल्म का निर्माण अरुण भाटिया, प्लान सी स्टूडियोज और अबुंदंतिया ने किया है. इसे वॉयकॉम 18 मोशन पिक्चर और कारीअर्ज एंटरटेनमेंट ने प्रस्तुत किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, अनुपम खेर, धन्यवाद, Akshay Kumar, Anupam Kher, Thank You
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com