
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खुले में शौच पर है फिल्म
अक्षय फिल्मों से दे रहे संदेश
महिलाओं की बात फिल्म में की गई है
यह भी देखें: Movie Review: दिल की कम सरकार की बात ज्यादा है 'टॉयलेट एक प्रेम कथा'
अक्षय कुमार उर्फ केशव अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के दौरान अपना ऊसूल बताता है
“पराया टीवी और पराई बीवी कभी ऑन न करना”
केशव की जया (भूमि पेडणेकर) से पहली मुलाकात होती है तो वे कहते हैः
“बदतमीज कह दो मैडम...भाई साहब न कहो प्लीज”
केशव अपने पिता से घर में संडास बनाने के लिए कहता है तो उनका जवाब होता हैः

जया टॉयलेट की अपनी मांग पर अड़ जाती है तो केशव और उसका भाई कहता हैः
“उन्होंने तो मेरी किस्मत गुसलखाने में लिखी होगी, और ऊपर से फ्लश और कर दिया”
केशव जब अपने हालात से थकने लगता है तो कहता हैः
“बीवी पास चाहिए तो घर में संडास चाहिए”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं