बेंगलुरू छेड़छाड़: अक्षय कुमार ने कहा, 'जानवरों से भी बदतर हो गए हैं हम', देखें वीडियो

बेंगलुरू छेड़छाड़: अक्षय कुमार ने कहा, 'जानवरों से भी बदतर हो गए हैं हम', देखें वीडियो

बेंगलुरू छेड़छाड़ पर भड़के अक्षय, कहा हम इंसान नहीं जानवर होते जा रहे हैं

खास बातें

  • बेंगलुरू छेड़छाड़ मामले पर अक्षय कुमार ने पोस्‍ट किया वीडियो
  • महिलाओं के कपड़ों पर टिप्‍पणी करने वाले लोगों पर भड़के अक्षय
  • कहा, लड़कियां नहीं हैं किसी से कम बस अलर्ट रहने की जरूरत
नई दिल्‍ली:

नए साल के जश्‍न पर बेंगलूरु में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. लेकिन इस घटना पर आए कुछ विवादित बयानों ने इस चर्चा को और हवा दे दी है. नेता हों या अभिनेता, हर किसी ने महिलाओं के साथ हुई इस बदसलूकी की भारी आलोचना की है. आमिर खान की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर पोस्‍ट किया है.

अक्षय कुमार ने न केवल इस दुर्घटना पर अपना रोष जताया है बल्कि इस घटना के बाद महिलाओं के कपड़ों से जुड़े आए बयानों पर भी खासा गुस्‍सा जाहिर किया है. अक्षय ने यह वीडियो किसी फिल्‍मी हीरो की तरह नहीं बल्कि एक बेटी के पिता के तौर पर शेयर किया है. अक्षय ने वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा, ' बेंगलुरू घटना के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि हम आगे नहीं बल्कि पीछे की तरफ जा रहे हैं. हम इंसान से जानवर बन रहे हैं, जानवर भी नहीं क्‍योंकि जानवर भी ज्‍यादा बहतर हैं. शर्मनाक.'

पिता की आलोचना पर अबु आजमी के बेटे ने ईशा गुप्‍ता को बोले शर्मसार करने वाले बोल

 
akshya kumar,bengaluru mass molastation

अक्षय ने अपने वीडियो में कहा, ' दिल से बोलूं तो मुझे अपने इंसान होने पर शर्म आ रही है. एक प्‍यारी सी छुट्टी बिताए अपने परिवार के साथ मैं कैप्‍टाउन से लौटा. आप सब को नए साल की बधाई दी. अपनी बेटी को गोद में उठाए एयरपोर्ट से निकला तो एक न्‍यूज पर नजर पड़ी. बेंगलुरू में नए साल के जश्‍न में कुछ लोगों का वैहशियत सा नाच देखा, खुलेआम सड़क पर. उसे देखकर पता नहीं आपको कैसा लगा, लेकिन सच में मेरा खून खौल गया है.'

उन्‍होंने कहा, 'मैं एक बेटी का बाप हूं और अगर नहीं होता तब भी यही कहता जो समाज अपनी औरतों को इज्‍जत नहीं दे सकता उसे अपने आप को इंसानी समाज कहने का कोई हक नहीं है.' अक्षय ने कहा कि उससे भी ज्‍यादा शर्म की बात यह है कि हमारे समाज में कुछ लोग महिलाओं के साथ हुई ऐसी घटनाओं को भी जायज ठहराने की कोशिश करते हैं. लड़की ने छोटे कपड़े क्‍यों पहने, वह घर से बाहर क्‍यों गई. अक्षय ने कहा कि दरअसल ऐसी बात बोलन वाले लोगों की सोच छोटी है. अक्षय ने कहा कि यह बत्‍तमीजी करने वाले लोग किसी दूसरे ग्रह से नहीं आते, यह हमारे समाज के ही लोग हैं. हमारे बीच में ही घूमते हैं. अभी भी वक्‍त है सुधर जाओं. जिस दिन इस देश की बेटियों ने जवाब दिया तो सब की अक्‍ल ठिकाने आ जाएगी.
 
अक्षय ने सिर्फ ऐसी हरकतों को अंजाम देने वाले लोगों को आड़े हाथों ही नहीं लिया बल्कि देश की लड़कियों के नाम भी एक कड़ा संदेश दिया है. उन्‍होंने कहा, 'किसी भी तरह अपने आपको लड़कियां कमजोर न समझें. अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह काबिल बन सकती हैं आप. ऐसी छोटी और आसान तकनीक हैं मार्शल आर्ट में.' अक्षय ने कहा कि लड़कियों को चाहिए कि वह डरें नहीं बल्कि ऐसी घटनाओं का जमकर सामना करें. लड़कियों को अलर्ट रहना चाहिए.

साथ ही लड़कियों के कपड़ों पर टिप्‍पणी करने वाले लोगों को संभालने का टिप अक्षय ने लड़कियों को दे दिया. अक्षय कुमार ने कहा, 'अगली बार आपको कोई आपके कपड़ों पर कोई ज्ञान देने की कोशिश करे तो उसे कहना, अपनी सलाह अपने पास रखें और अपने काम पर ध्‍यान दें.'

ऐसा पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार किसी विषय पर अपनी राय बेबाकी से रखते हुए दिखें हैं. इससे पहले देश में उठा देशभक्ति के मुद्दा हो या फिर सड़क पर बोतल फेंकने वाले व्‍यक्ति को स्‍वच्‍छता का पाठ पढ़ाना हो, अक्षय कुमार अपनी सामाजिक जिम्‍मेदारी पूरी करते हमेशा दिखते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com