विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2015

अक्षय कुमार ने 'नमस्ते लंदन' के सीक्वेल को दी हरी झंडी

अक्षय कुमार ने 'नमस्ते लंदन' के सीक्वेल को दी हरी झंडी
मुंबई:

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी हिट फिल्म 'नमस्ते लंदन' के सीक्वेल के लिए हरी झंडी दे दी है। यानी अक्षय कुमार इस सीक्वेल में काम करने को तैयार हो गए हैं, जिसका निर्देशन करेंगे विपुल शाह। पहली 'नमस्ते लंदन' का निर्देशन भी विपुल शाह ने ही किया था।

देखने वाली बात यह होगी कि फिल्म की हीरोइन कैटरीना कैफ इस सीक्वेल में काम करने को तैयार होती हैं या नहीं, क्योंकि अभी तक कैटरीना ने हामी नहीं भरी है, हालांकि सूत्रों के अनुसार, फिल्म के निर्माता निर्देशक विपुल शाह ने कैटरीना से फिल्म के सिलसिले में मुलाकात की है।

फ़िल्म 'नमस्ते लंदन' से अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी हिट हुई थी। इसके बाद कैटरीना को अक्षय अपने लिए लकी मानने लगे थे और कैटरीना और अक्षय ने फिल्म 'वेलकम', 'सिंह इस किंग' और 'दे दाना दन' जैसी सफल फिल्मों में काम किया। उसके बाद 2010 में फिल्म 'तीसमार खान' की असफलता के बाद अक्षय और कैटरीना साथ में कभी नहीं दिखे।

अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो फ़िल्म 'नमस्ते लंदन' के सीक्वल की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, विपुल शाह, नमस्ते लंदन, कैटरीना कैफ, Akshay Kumar, Vipul Shah, Katrina Kaif, Namastey London
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com