
अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी क्रैक.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर किया नई फिल्म का ऐलान.
नीरज पांडे और अक्षय कुमार फिल्म 'क्रैक' के लिए आए साथ.
अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी फिल्म.
उन्होंने लिखा, 'दोस्तों, मुझे यह शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि 'स्पेशल 26' और 'बेबी' के बाद 2017 में मैं और नीरज पांडे एक बार फिर साथ आ रहे हैं. इस बार हम दोनों 'क्रैक' के लिए साथ आ रहे हैं, इस फिल्म को नीरज पांडे निर्देशित करेंगे. इस 2017 में स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत पर रिलीज किया जाएगा. आपके प्यार की जरूरत है.'
Friends, I'm happy to share with you that after Special 26 and Baby, in 2017, I'm collaborating with Neeraj Pandey once again!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 15, 2016
दोनों ने इससे पहले 'स्पेशल 26' और 'बेबी' में साथ काम किया है, दोनों फिल्मों को नीरज पांडे ने निर्देशित किया था. वहीं, अक्षय की हालिया रिलीज 'रुस्तम' के सात निर्माताओं में से एक हैं.
अक्षय ने फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया है.
This time,we come together for 'CRACK' - A Neeraj Pandey film. Releases Independence Day weekend 2017.Need your love pic.twitter.com/YcOeNkl38j
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 15, 2016
पोस्टर में एक टूटा हुआ चश्मा नजर आ रहा है. इसमें लिखा हुआ है, "अक्षय कुमार इन एंड ऐज क्रैक'. इसके नीचे लिखा है, 'हर तूफान के अंदर एक गुस्सा होता है और हर गुस्से की एक कहानी होती है.'
फिलहाल, अक्षय कुमार 'रुस्तम' की सफलता से खुश हैं. वहीं नीरज पांडे अपनी आगामी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के लिए उत्साहित है. यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अक्षय कुमार, ट्वीट, नीरज पांडे, नीरज पांडे क्रैक, क्रैक, क्रैक फिल्म, Akshay Kumar, Neeraj Pandey, Crack, Crack Neeraj Pandey, Carck Movie