विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2011

'पटियाला हाउस' में गंभीर भूमिका निभा रहा हूं'

Mumbai: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म 'पटियाला हाउस' प्रदर्शित होने वाली है लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने इस फिल्म में काम करने का प्रस्ताव इसलिए स्वीकार किया क्योंकि यह फिल्म उनकी वास्तविक जिंदगी से बिल्कुल अलग है और वह अपनी हास्यप्रधान छवि को बदलना चाहते हैं। अक्षय कुमार ने कहा, "यह एक गंभीर भूमिका निभाने के लिए सही फैसला था क्योंकि लगभग तीन वर्षों से मैंने ऐसी भूमिका नहीं की थी।" अक्षय ने कहा, "पिछली बार मैं 'नमस्ते लंदन' में गंभीर भूमिका में दिखा था। इसके बाद मैंने हास्यप्रधान फिल्मों पर ध्यान केंद्रित कर लिया था। इसलिए मैंने सोचा कि अब गंभीर भूमिकाओं की तरफ ध्यान केंद्रित करने का समय आ गया है।" अक्षय कहते हैं, "इस किरदार को निभाते समय मैंने महसूस किया कि मैं उस तरह का किरदार निभा रहा हूं जिस तरह की परिस्थतियों का सामना लोग अपनी निजी जिंदगी में करते हैं।" पटियाला हाउस से पहले अक्षय कुमार ने कुछ बेहतरीन हास्य प्रधान फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने हेरा फेरी, एक्शन रिप्ले और तीस मार खां जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्म पटियाला हाउस का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है जबकि इस फिल्म के सह-निर्माताओं में भूषण कुमार, मुकेश तलरेजा, कृष्ण कुमार और अक्षय कुमार तथा उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी शामिल हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड में तीन सफल फिल्में दे चुकीं अनुष्का शर्मा और वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर भी हैं। इसमें अक्षय कुमार की सास और वरिष्ठ अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया भी अभिनय कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय, हास्यप्रधान, ध्यान केन्द्रित