विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2016

जब कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में अजय देवगन ने अपनी छवि के उलट लोगों को खूब गुदगुदाया...

जब कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में अजय देवगन ने अपनी छवि के उलट लोगों को खूब गुदगुदाया...
कपिल शर्मा के शो में अजय देवगन और काजोल
वैसे तो अजय देवगन (47) को 'संजीदा' एक्‍टर माना जाता है लेकिन ''द कपिल शर्मा शो'' में छवि के उलट उनके मस्‍ती भरे अंदाज ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. शो में अजय दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली अपनी 'शिवाय' फिल्‍म के प्रमोशन के लिए आए थे.

शो में देवगन अपनी अभिनेत्री पत्‍नी काजोल के साथ आए थे और पूरे शो में लोगों को हंसाने और गुदगुदाने का काम कपिल की बजाय उन्‍होंने अपने हाथों में ले लिया. इस दौरान उन्‍होंने कपिल के साथी कलाकार चंदन प्रभाकर के साथ मस्‍ती करते हुए उनका खूब मज़ाक बनाया. सोशल मीडिया पर उनका यह अंदाज वायरल हो रहा है.

इस बारे में ट्वीट करते हुए बाद में उन्‍होंने कहा, ''यह उनके लिए है जो कहते हैं कि हमने आपके बारे में सुना है कि आप मसखरेब़ाज है लेकिन अभी तक इस रूप को नहीं देखा.'' ऐसे लोगों के लिए देवगन की तरफ से यह ट्रीट है :
 
गौरतलब है कि 'शिवाय' के निर्माता-निर्देशक अजय देवगन हैं. उनके साथ फिल्‍म में सायशा और एरिका कार हैं. बॉक्‍स ऑफिस पर इस फिल्‍म की टक्‍कर करण जौहर की ''ऐ दिल है मुश्किल'' से होगी.  

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजय देवगन, कपिल शर्मा, कपिल शर्मा का कॉमेडी शो, Ajay Devgn, Ajay Devgn Kapil Sharma Show, Kapil Sharma, The Kapil Sharma Show, शिवाय फिल्‍म, Shivaay Movie
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com