नई दिल्ली:
रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की टीम पिछले दिनों हैदराबाद में थी. फिल्म की टीम के यहां जाने की खास वजह थी. ‘गोलमाल अगेन’ का टाइटल सांग यहां शूट हुआ है. अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपदे, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, तब्बू और डायरेक्टर रोहित शेट्टी सभी हैदराबाद में थे. इस गाने को बृजेश शांडिल्य ने गाया है और एस. तमन ने कंपोज किया और कुमार ने इसके बोल लिखे हैं.
हमेशा की तरह रोहित शेट्टी ने इस गाने में भी भव्यता का प्रदर्शन किया है. पूरा माहौल किसी उत्सव जैसा है, फिल्म की पूरी कास्ट के साथ ही 1,000 से ज्यादा डांसर मौजूद हैं. इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है.
रोहित के गानों में रंग और लार्जर दैन लाइफ सेट होते हैं, इस बार भी उनके फैन्स को निराशा हाथ नहीं लगेगी. फिर इस फिल्म के रिलीज होने का समय भी फेस्टिवल सीजन है. फिल्म दीवाली पर अक्तूबर में रिलीज होगी. रोहित शेट्टी इससे पहले गोलमाल सीरीज के तीन पार्ट बना चुके हैं, और सभी पार्ट हिट रहे थे.
हमेशा की तरह रोहित शेट्टी ने इस गाने में भी भव्यता का प्रदर्शन किया है. पूरा माहौल किसी उत्सव जैसा है, फिल्म की पूरी कास्ट के साथ ही 1,000 से ज्यादा डांसर मौजूद हैं. इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है.
रोहित के गानों में रंग और लार्जर दैन लाइफ सेट होते हैं, इस बार भी उनके फैन्स को निराशा हाथ नहीं लगेगी. फिर इस फिल्म के रिलीज होने का समय भी फेस्टिवल सीजन है. फिल्म दीवाली पर अक्तूबर में रिलीज होगी. रोहित शेट्टी इससे पहले गोलमाल सीरीज के तीन पार्ट बना चुके हैं, और सभी पार्ट हिट रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं