विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2017

अजय देवगन ने आत्महत्या की धमकी देने वाले फैन से मिलने का वादा किया

अजय देवगन ने आत्महत्या की धमकी देने वाले फैन से मिलने का वादा किया
अजय देवगन ने फैन से किया मिलने का वादा.
जयपुर: बॉलीवुड कलाकार अजय देवगन ने जान देने की धमकी देने वाले अपने एक फैन से जोधपुर में मिलने का वादा किया है. राजस्थान के झुंझुंनू जिले के नवलगढ में रहने वाले 22 वर्षीय शमशाद ने 11 जनवरी को 100 फुट गहरे कुएं में रस्सी से लटककर जान देने की धमकी दी थी. देवगन ने मंगलवार को ट्वीट कर शमशाद को जोधपुर में मिलने के लिए बुलाया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए नवलगढ़ के थाना अधिकारी नवल किशोर मीणा का कहना है कि शमशाद ने धमकी दी थी कि यदि उसे अजय देवगन से नहीं मिलवाया गया तो वह अपनी जान दे देगा.

अजय अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए जोधपुर जाने वाले हैं, उन्होंने ट्वीट किया, 'शमशाद, मैं शीघ्र जोधपुर में फिल्म की शूटिंग के लिए आ रहा हूं, वहां हम लोग मिलेंगे.'
 
देवगन ने राजस्थान पुलिस के सहयोग के लिये उन्हें धन्यवाद भी दिया है.
 
पुलिस ने बताया कि शमशाद को संतुष्ट करने के काफी प्रयास किए, लेकिन उस पर बॉलीवुड कलाकार से मिलने का जुनून इस कदर सवार था कि जब पुलिस कुंए के पास पहुंची तो वह अजय की फिल्मों के डायलॉग बार बार बोल रहा था.

उन्होंने कहा कि शमशाद के पिता ने भी उसे कुंए से बाहर निकलने पर मुंबई का टिकट दिलाने का भरोसा दिया था. पिता की बातों पर भरोसा करके वह कुंए से बाहर आया उसे पुलिस थाने लाया गया और बाद में उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे जमानत पर रिहा किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजय देवगन, फैन, Ajay Devgn, Ajay Devgn Fan