विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2016

बॉलीवुड फिल्मों के मारधाड़ वाले दृश्यों से ऊब चुके हैं अजय देवगन

बॉलीवुड फिल्मों के मारधाड़ वाले दृश्यों से ऊब चुके हैं अजय देवगन
अजय देवगन (फाइल फोटो)
मुंबई: दिग्गज एक्शन निर्देशक वीरू देवगन के बेटे अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि वह बॉलीवुड फिल्मों के मारधाड़ वाले दृश्यों से ऊब चुके हैं और यही वजह है कि वह अपनी आगामी फिल्म 'शिवाय' को इससे अलग करने की कोशिश कर रहे हैं.

अजय ने कहा, 'मैंने खूब एक्शन किए और इसमें मुझे परेशानी नहीं हुई. लेकिन अब मैं ऊब गया हूं. इसलिए मैंने इससे इतर कुछ करने के बारे में सोचा.'

अपनी फिल्मों में मारधाड़ वाले दृश्यों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता ने कहा कि वह बहुत कम ही स्टंटंमैन का इस्तेमाल करते हैं और इसलिए 'शिवाय' की शूटिंग उनके लिए मुश्किल रही. उन्होंने कहा, 'शूटिंग अच्छी रही. घायल हुए लेकिन कुछ गंभीर नहीं था.'

'शिवाय' 2008 की रोमांटिक फिल्म 'यू मी और हम' के बाद अजय के निर्देशन की दूसरी फिल्म है. 46 वर्षीय अभिनेता का मानना है कि पांच साल पहले 'शिवाय' जैसी फिल्म बनाना मुश्किल था. फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, फिल्म, अजय देवगन, शिवाये, Bollywood, Film, Ajay Devgn, Shivaay
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com