विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

ऐश्वर्या की फिल्म जज़्बा का डिजिटल पोस्टर रिलीज़, अभिषेक ने ट्विटर पर किया शेयर

ऐश्वर्या की फिल्म जज़्बा का डिजिटल पोस्टर रिलीज़, अभिषेक ने ट्विटर पर किया शेयर
ऐश्वर्या की नई फिल्म जज़्बा का पोस्टर (सौजन्य : sanjaygupta@twitter)
मुंबई: पांच साल बाद ऐश्वर्या राय बच्चन बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। संजय गुप्ता की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जज़्बा' का डिजिटल पोस्टर रिलीज़ हुआ है जिसे हाल ही में अभिषक बच्चन ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा इरफान खान और शबाना आज़मी भी मुख्य भूमिका में हैं।



यह एक इमोश्नल ड्रामा है और ये एक मां केअपनी बेटी को मुश्किलों से बचाने के जज़्बे की कहानी है। फिल्म में ऐश्वर्या एक वकील के किरदार में नज़र आएंगी और यह एक साउथ कोरियन फिल्म '7 डेज़' का रीमेक है।

ऐश्वर्या की अगली फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' होगी जिसमें रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा भी नज़र आएंगे और इसका निर्देशन करेंगे करण जौहर। इसके अलावा सरबजीत की एक बायोपिक में भी बहन दलबीर कॉर के रोल में ऐश्वर्या नज़र आएंगी जिसे मैरकॉम के निर्देशक ओमंग कुमार बना रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जज़्बा, ऐश्वर्या राय बच्चन, ए दिल है मुश्किल, करण जौहर, अभिषेक बच्चन, Jazbaa, Aishwarya Rai Bachchan, Abhishek Bachchan, Karan Johar, Ae Dil Hai Mushkil
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com