विज्ञापन
This Article is From May 15, 2012

एड्स से जंग के लिए अनुदान एकत्र करेंगी ऐश्वर्या

नई दिल्ली: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म समारोह में इस साल भी रेड कार्पेट पर चलेंगी लेकिन 65वें कान फिल्म समारोह में उनकी उपस्थिति खास कारण से होगी। वह यहां एड्स के खिलाफ लड़ाई के लिए अनुदान एकत्र करने में मदद देंगी।

ऐश्वर्या 24-25 मई को कान में होंगी और लॉ'रियल पेरिस-एएमएफएआर (द अमेरिकन फाउंडेशन फॉर एड्स रिसर्च) के रात्रि भोज में शामिल होंगी, जिसका आयोजन एड्स के खिलाफ लड़ाई में वित्तीय अनुदान एकत्र करने के लिए किया जाएगा।

ऐश्वर्या ने एक बयान जारी कर कहा, "11 गौरवपूर्ण वर्ष... अब तक की यात्रा स्मरणीय रही है। इस साल मैं विशेष रूप से एएमएफएआर के रात्रि भोज में शामिल होकर एड्स के खिलाफ लड़ाई के लिए अनुदान एकत्र करने में उनकी मदद करूंगी।" 65वें कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन 16-27 मई के बीच हो रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aishwarya Rai, Aishwarya In Cannes, Aishwarya Rai To Endorse AIDS Cause, ऐश्वर्या राय बच्चन, कान समारोह में ऐश्वर्या