
5 साल की आराध्या बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कान फिल्म फेस्टिवल में बेटी की परवरिश पर बोलीं ऐश्वर्या.
ऐश्वर्या ने कहा- आराध्या को पता है कि हम क्या हैं.
अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या 5 साल की हैं.
ऐश्वर्या अपनी बेटी को लेकर कान पहुंची हैं. ऐश्वर्या यहां कॉस्मेटिक कंपनी लॉरियल की ब्रांड एंबसेडर के तौर पर शिरकत कर रही हैं. ऐश्वर्या कहती हैं, "चूंकि वह मेरे साथ सफर करती है, नये लोगों से मिलती है, हमारी दुनिया देखती है, मुझे उसके पास बैठकर उसे यह बताने की जरूरत नहीं है कि उसकी मां क्या करती है. वह खुद यह देख रही है, वह इसके साथ ही बड़ी हो रही है. अब वह मीडिया को लेकर सहज हो गयी है, जो आप देख सकते हैं."
कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या 16वीं हिस्सा ले रही हैं. उनकी खूबसूरती और स्टाइलिश अवतार की चारों और तारीफ हो रही है. महोत्सव में बिजी होने के बावजूद ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. ऐश्वर्या उन्हें फ्रैंच रिवेरा की सैर करवाने ले गई थीं. वहीं, शनिवार को रेड कारपेट पर उतरने से पहले ऐश्वर्या को आराध्या का हाथ थामे देखा गया था.
आराध्या के पिता और एक्टर अभिषेक बच्चन ने रविवार को बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. फोटोज में आराध्या और उनकी मां ऐश्वर्या नजर आ रही हैं. फोटो के कैप्शन में अभिषेक मां-बेटी के स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं. बताते चलें कि, कुछ न कहो (2003) ढाई अक्षर प्रेम के (2000), गुरू (2007) जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिषेक और ऐश्वर्या ने 2007 में शादी की हुई थी. जोड़ी की बेटी आराध्या का जन्म मार्च 2012 में हुआ था.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं