विज्ञापन
This Article is From May 20, 2013

कान के रेड कारपेट पर काले गाउन में खूब जंचीं ऐश्वर्या

कान के रेड कारपेट पर काले गाउन में खूब जंचीं ऐश्वर्या
नई दिल्ली: मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म महोत्सव के रेड कारपेट पर एक खास काले गाउन में नजर आईं। इस परिधान में वह बिल्कुल छरहरी और आकर्षक नजर आ रही थीं।

समारोह में 11वीं बार शामिल होने वाली 39-वर्षीय अभिनेत्री ने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था और थोड़े-बहुत आभूषण पहन रखे थे। हालांकि 18 महीने की बेटी आराध्या के साथ समारोह में भाग लेने आईं ऐश्वर्या ने अपनी बच्ची को कैमरे की नजरों से दूर रखा। वह केरी मुलीगन-जस्टिन टिम्बरलेक अभिनीत फिल्म 'इनसाइड लेवयन डेविस' के प्रीमियर में भाग लेने के लिए अकेले ही गईं।

बाद में, शाम को पाश्चात्य परिधान के जगह पर ऐश्वर्या ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई काले रंग की एक खूबसूरत साड़ी पहनकर भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। हिन्दी सिनेमा 'बॉम्बे टॉकीज' के प्रदर्शन के दौरान ऐश्वर्या ने अपने बालों को बांध रखा था और कढ़ाई की हुई साड़ी पर उन्होंने सोने के आभूषण पहन रखे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐश्वर्या राय बच्चन, कान फिल्म फेस्टिवल, आराध्या बच्चन, Aishwarya Rai Bachchan, Cannes Film Festival