विज्ञापन में 'रंगभेद' की वजह से विवादों में ऐश्वर्या राय बच्चन


नई दिल्ली : ऐश्वर्या राय बच्चन के एक नए ज्वैलरी ब्रांड के विज्ञापन पर जातिवाद और रंगभेद अपनाने का आरोप लगा है। पिछले हफ्ते ऐश्वर्या का नया विज्ञापन एक अखबार में छपा और इसमें ऐश्वर्या को एक 'रानी' की तरह दिखाया गया है। उनके पीछे एक सांवले रंग का 'गुलाम' उनके सिर पर छाता लेकर खड़ा है।

इस प्रिंट विज्ञापन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस संदर्भ में ऐश्वर्या राय बच्चन को एक ओपन लेटर लिखा गया है।

इस चिट्ठी में ऐश्वर्या को लिखा है, 'आपके इस विज्ञापन से जातीय, नस्लवाद और रंगभेद सोच को बढ़ावा मिलेगा। ये विज्ञापन मध्यकालीन युग की राजा-गुलाम मानसिकता दिखाता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐश्वर्या राय बच्चन की टीम ने इस आरोप का खंडन किया है और कहा, जो तस्वीर शूटिंग के वक्त ली गई थी उसमें सिर्फ ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। कंपनी ने अपनी तरफ से विज्ञापन में रचनात्मक तब्दीलियां की हैं, जिसकी ज़िम्मेदारी कंपनी की बनती है।