नई दिल्ली : ऐश्वर्या राय बच्चन के एक नए ज्वैलरी ब्रांड के विज्ञापन पर जातिवाद और रंगभेद अपनाने का आरोप लगा है। पिछले हफ्ते ऐश्वर्या का नया विज्ञापन एक अखबार में छपा और इसमें ऐश्वर्या को एक 'रानी' की तरह दिखाया गया है। उनके पीछे एक सांवले रंग का 'गुलाम' उनके सिर पर छाता लेकर खड़ा है।
इस प्रिंट विज्ञापन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस संदर्भ में ऐश्वर्या राय बच्चन को एक ओपन लेटर लिखा गया है।
इस चिट्ठी में ऐश्वर्या को लिखा है, 'आपके इस विज्ञापन से जातीय, नस्लवाद और रंगभेद सोच को बढ़ावा मिलेगा। ये विज्ञापन मध्यकालीन युग की राजा-गुलाम मानसिकता दिखाता है।
ऐश्वर्या राय बच्चन की टीम ने इस आरोप का खंडन किया है और कहा, जो तस्वीर शूटिंग के वक्त ली गई थी उसमें सिर्फ ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। कंपनी ने अपनी तरफ से विज्ञापन में रचनात्मक तब्दीलियां की हैं, जिसकी ज़िम्मेदारी कंपनी की बनती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं