
कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलग-अलग लुक्स.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2002 में ऐश्वर्या पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर उतरी थीं.
ऐश्वर्या का 15 सालों का यह सफर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा.
कान 2017 में ऐश्वर्या के रेड कारपेट लुक की खूब तारीफ हुई.
So so so beautiful #AishwaryaAtCannes pic.twitter.com/Z0ygGh63b7
— Aishwarya At Cannes (@AishAtCannes) May 20, 2017
भारत की ओर से लॉरियल की पहली ब्रांड एंबेसडर ऐश्वर्या हाल ही में डिजाइनर माइकल सिन्को का गाउन पहनकर रेड कारपेट पर उतरीं. ऐश्वर्या के इस लुक को किसी ने सिंड्रेला जैसा बताया, तो किसी ने उनकी तुलना लोककथाओं की परी से की.Heavenly. #LifeAtCannes #AishwaryaAtCannes pic.twitter.com/2GQhtxTr8H
— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 20, 2017

मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या ने अपने इस लुक से उन आलोचकों का मुंह बंद कर दिया जिन्होंने पिछले साल कान में ऐश्वर्या की पर्पल लिपस्टिक को लेकर उनकी फजीहत की थी. हालांकि, ऐश्वर्या का यह 15 सालों का सफर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा.

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' की स्क्रीनिंग के लिए ऐश्वर्या 2002 में कान में शाहरुख खान और भंसाली के साथ पहुंची थीं. इस दौरान ऐश्वर्या ने डिजाइनर नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई पीली साड़ी में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

2003-2004 में ऐश्वर्या का लुक.
उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व की वजह से ऐश्वर्या को 2003 में कान की जूरी में जगह दी गई. इस दौरान भी ऐश्वर्या ने नीला लुल्ला की ही डिजाइन की हुई हरी साड़ी पहनी थी, लेकिन इस बार अपनी पसंद को लेकर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और उनके उस लुक को अब तक का सबसे खराब लुक कहा जाता है. साल 2004 में ऐश्वर्या को लॉरियल पेरिस का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया और वह इस पहली बार ब्रांड एंबेसडर के तौर पर कान पहुंची थीं. हालांकि, वह इस बार भी छाप छोड़ने में असफल रही थीं.

ऐश्वर्या तीन साल की आलोचनाओं के बाद 2005 में जॉर्जियो अरमानी के प्रिंटेड गाउन में रेड कारपेट पर नजर आईं और सबकी वाह-वाही लूटकर ले गई.

पति अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या.
ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की और इस बार वह पति अभिषेक के साथ सफेद रंग के गाउन में कान पहुंचीं थीं. इससे अगले साल कान में बच्चन परिवार ही छाया रहा. अमिताभ बच्चन से लेकर जया, अभिषेक और ऐश्वर्या ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं.


बीते कुछ सालों में नई एक्ट्रेस ने कान में शिरकत करने और डिलिवरी के बाद ऐश्वर्या का वजन बढ़ने की वजह से रेड कारपेट पर उनका जादू फीका पड़ता दिखाई दिया था, लेकिन इन सब उतार-चढ़ाव के बीच ऐश्वर्या ने 2014 में रॉबटरे कावेली के डिजाइन किए हुए सुनहरे रंग के गाउन में उम्र की सीमाओं को नकारते हुए अपने सौंदर्य का लोहा मनवाया था.

लेकिन पिछले साल 2016 में उनके गाउन से ज्यादा उनकी बैंगनी रंग की लिपिस्टक सुर्खियों में रही. इसके बाद उनके फैशन स्टाइल पर सवाल उठाए जाने लगे. ऐश्वर्या के इस लुक की जमकर आलोचना हुई थी.
Now these are my favorite images of our queen #CannesQueenAishwarya pic.twitter.com/v7ME5YmoXd
— Aishwarya At Cannes (@AishAtCannes) May 21, 2017
लेकिन 43 वर्षीय ऐश्वर्या ने इस बार फिर से साबित कर दिया कि वह 'कान क्वीन' हैं और उन्हें टेकन फॉर ग्रांटेंड लिया जाना बिल्कुल भी सही नहीं है. 19 और 20 मई को ऐश्वर्या कान के रेड कारपेट पर उतरीं. दोनों ही दिन उनके लुक की जमकर तारीफ हुई.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं