संयुक्त राष्ट्र:
मिस वर्ल्ड के रूप में देश का नाम रोशन करने के बाद बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में अपने अभिनय से सारी दुनिया का मन मोह लेने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अब सारी दुनिया को एड्स और एचआईवी के खिलाफ जागरूक करने का बीड़ा उठाया है।
ऐश्वर्या को सोमवार को ही संयुक्त राष्ट्र संघ के एड्स और एचआईवी के खिलाफ लड़ने वाले कार्यक्रम यूएनएड्स (UNAIDS) का अंतरराष्ट्रीय सद्भावना दूत, यानि ब्रांड एम्बैसेडर नियुक्त किया गया है, जिसकी घोषणा यूएनएड्स के कार्यकारी निदेशक माइकल सिडबी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 67वें सत्र से अलग आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में की।
इस मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि वर्ष 2015 तक दुनिया के सभी बच्चों को एड्समुक्त करने के यूएन के इस अभियान से जुड़कर वह बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं, और वह संगठन के लिए सिर्फ 'पोस्टर गर्ल' नहीं बनना चाहतीं, बल्कि इस बीमारी के साथ जुड़ी सामाजिक कुरीतियों और कलंक को खत्म करने में मदद करना चाहेंगी।
ऐश्वर्या ने कहा, "इस नियुक्ति को स्वीकार कर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं। दरअसल, स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों, खासकर महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाना हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है और अब मां बनने के बाद मैं निजी तौर पर इससे जुड़ सकती हूं।"
ऐश्वर्या राय ने कहा कि उनकी दृढ़ समझ है कि हर बच्चा एचआईवी से मुक्त पैदा होना चाहिए, इसीलिए वह अपनी नई भूमिका में बच्चों में एचआईवी संक्रमण को रोकने और एड्स निरोधी उपचारों तक पहुंच बढ़ाने से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने में मदद करेंगी। ऐश्वर्या एंटी रेट्रोवाइरल उपचार को बढावा देने की भी पैरवी करेंगी।
ऐश्वर्या को सोमवार को ही संयुक्त राष्ट्र संघ के एड्स और एचआईवी के खिलाफ लड़ने वाले कार्यक्रम यूएनएड्स (UNAIDS) का अंतरराष्ट्रीय सद्भावना दूत, यानि ब्रांड एम्बैसेडर नियुक्त किया गया है, जिसकी घोषणा यूएनएड्स के कार्यकारी निदेशक माइकल सिडबी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 67वें सत्र से अलग आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में की।
इस मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि वर्ष 2015 तक दुनिया के सभी बच्चों को एड्समुक्त करने के यूएन के इस अभियान से जुड़कर वह बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं, और वह संगठन के लिए सिर्फ 'पोस्टर गर्ल' नहीं बनना चाहतीं, बल्कि इस बीमारी के साथ जुड़ी सामाजिक कुरीतियों और कलंक को खत्म करने में मदद करना चाहेंगी।
ऐश्वर्या ने कहा, "इस नियुक्ति को स्वीकार कर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं। दरअसल, स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों, खासकर महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाना हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है और अब मां बनने के बाद मैं निजी तौर पर इससे जुड़ सकती हूं।"
ऐश्वर्या राय ने कहा कि उनकी दृढ़ समझ है कि हर बच्चा एचआईवी से मुक्त पैदा होना चाहिए, इसीलिए वह अपनी नई भूमिका में बच्चों में एचआईवी संक्रमण को रोकने और एड्स निरोधी उपचारों तक पहुंच बढ़ाने से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने में मदद करेंगी। ऐश्वर्या एंटी रेट्रोवाइरल उपचार को बढावा देने की भी पैरवी करेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऐश्वर्या राय, ऐश्वर्या राय बच्चन, एड्स-एचआईवी, यूएनएड्स, UNAIDS, यूएनएआईडीएस, अंतरराष्ट्रीय सद्भावना दूत, यूएनएड्स की ब्रांड एम्बैसेडर, Aishwarya Rai, Aishwarya Rai Bachchan, UNAIDS Brand Ambassador